scorecardresearch
 

दिल्ली के सदर बाज़ार में आग, जल कर खाक हुई झुग्गी बस्ती

घटना के बाद ही छोटे बच्चे भूखे प्यासे घूम रहे है, महिला बच्चे को दूध पिला रही पर कह रही कि अब घर में खाने को कुछ नही है बच्चो को कैसे पालेंगे पता नही. इनके घर मे भी 6 लोग है.

Advertisement
X
आग से झुग्गियां हुई खाक
आग से झुग्गियां हुई खाक

दिल्ली के सदर बाजार से आग लगने की खबर सामने आई है, जिसमें पूरी बस्ती जलकर खाक हो गई है, आग लगने से लोग बेघर हो गए है, वहीं लोग भूखे प्यासे जिंदगी बिताने को मजबूर है.

3 घंटे की आग ने दिया जिंदगी भर का दर्द

सदर बाजार की आग ने लोगों की जिंदगी उजाड़ कर रख दी, सबकुछ जलकर खाक हो गया है, तीन घंटे तक लगी आग के बाद अब केवल राख बची है 90 प्रतिशत लोगो के पास केवल कपडे ही है जो वो पहने हुए है बाकि कुछ भी नही बचा.

सुनीता नाम की महिला के तीन बेटियां है और एक लडका है पति की पहले ही मौत हो चुकी है. लड़की की शादी के लिए जो पैसा जेवर जोडा था वह जल कर खाक हो गया, उनका कहना है कि अब सबकुछ चला गया.

Advertisement

घटना के बाद ही छोटे बच्चे भूखे प्यासे घूम रहे है, महिला बच्चे को दूध पिला रही पर कह रही कि अब घर में खाने को कुछ नही है बच्चो को कैसे पालेंगे पता नही. इनके घर मे भी 6 लोग है.

सरकार से उम्मीद पर नेताओं से गुस्सा
आग का कहर इतना तेज था कि घर में मौजूद सारा लोहा पिघलने की कगार पर पहुंच गया. झुग्गियां जल गई पर कुछ मकान पक्के बने हुए थे उनकी दीवारें बची है लेकिन मकान की छत गिर गई. इस आग के बाद लोगो में सरकार और नेताओं पर जबर्दस्त गुस्सा आ रहा है. केजरीवाल सरकार के खिलाफ लोग नाराजगी जाहिर कर रहे कि वोट मांगते वक्त तो आगए थे पर अब कोई नहीं आ रहा.

सदर बाजार की आग के पीछे की कहानी भी
आग झुग्गियों में लगी लेकिन सच्चाई कुछ और भी है यहां झुग्गियों की आड़ में कब सैकडों पक्के तीन तीन मंजिला मकान बन गए किसी को खबर नही. इन झुग्गियों के बीच में कई होटल, दुकाने खुली हुई थी, पटाखों का गोदाम भी था, यही वजह है आग के समय कई बार विस्फोट भी हुआ था.

Advertisement
Advertisement