scorecardresearch
 

पुलिस के हाथ लगा साइको किलर, सपने में आए भूत के कहने पर लेता था लोगों की जान

यह युवक फुटपाथ पर रहकर छोटे-मोटे काम कर अपना गुजर-बसर करता है. जब पुलिस ने इससे हत्या की वजह जाननी चाही तो विनोद ने बताया कि उसने सपने में भूत आता है और भूत उसे कत्ल करने के लिए कहता है. इतना ही नहीं सपना देखने के बाद उसे जो भी मिलता है वह उसे मौत के घाट उतार देता है.

Advertisement
X
दिमागी तौर पर बीमार है विनोद
दिमागी तौर पर बीमार है विनोद

दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसा साइको किलर चढ़ा है जो सपने में आए आत्मा के कहने पर दो हत्या को अंजाम दे चुका है. इस युवक का नाम विनोद है. पुलिस ने विनोद को एक रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

यह युवक फुटपाथ पर रहकर छोटे-मोटे काम कर अपना गुजर-बसर करता है. जब पुलिस ने इससे हत्या की वजह जाननी चाही तो विनोद ने बताया कि उसने सपने में भूत आता है और भूत उसे कत्ल करने के लिए कहता है. इतना ही नहीं सपना देखने के बाद उसे जो भी मिलता है वह उसे मौत के घाट उतार देता है.

ऐसा भी नहीं है कि विनोद ने यह पहली हत्या की हो. इससे पहले उन्नाव में भी विनोद ने सपने में आए राक्षस और आत्मा के कहने पर सड़क किनारे सो रहे एक शख्स की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बुधवार देर रात रिक्शा पर सो रहे चालक की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी और वहां से भाग गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने विनोद को धर दबोचा. फिलहाल पुलिस ने रिक्शा चालक के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेज दिया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. हत्या करने वाला 25 वर्षीय विनोद मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक विनोद दिमागी तौर पर बीमार है. विनोद के पिता की भी मानसिक हालत ठीक नहीं थी.

Advertisement
Advertisement