दिल्ली पुलिस ने शूटरों के एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए बदमाशों ने पिछले महीने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 3 लोगों की हत्या के लिए एक करोड़ की सुपारी ली थी.
पुलिस के मुताबिक, विजयवाड़ा में स्थानीय निकाय के चुनावों के दौरान वहां दो नामी गैंग गुथम गोविंदु और नागार्जुना गैंग के बीच बर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. गुथम गोविंदु गैंग ने नागार्जुन गैंग के सफाए के लिए दिल्ली के कल्याणपुरी में रहनेवाले इन शूटरों से संपर्क किया था.
जांच में पता चला है कि नागार्जुन गैंग के लोगों को खत्म करने के लिए इन बदमाशों ने एक करोड़ की सुपारी ली और फिर प्लान के मुताबिक 24 सितंबर को इन्होंने विजयवाड़ा टोल के पास टवेरा में सवार तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
दिल्ली पुलिस में क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि चार शूटरों सहित सात सुपारी किलर गिरफ्तार किए गए हैं. इनका कहना है कि एक करोड़ की सुपारी में सभी शूटरों के हिस्से में 10-10 लाख रुपये तक आए.