scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार ने HC से कहा- DANICS अधिकारियों को हटाया जाए

दिल्ली सरकार ने गृह विभाग में कार्यरत दो DANICS अधिकारियों को कैबिनेट के फैसले पर दस्तखत ना करने के कारण सस्पेंड कर दिया था.

Advertisement
X

दो अफसरों को सस्पेंड किए जाने के बाद सामूहिक रूप से छुट्टी पर गए DANICS अधिकारियों और दिल्ली सरकार के बीच एक बार फिर तकरार बढ़ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) के जवाब में केजरीवाल सरकार ने DANICS के शीर्ष अधिकारियों को निशाने पर लिया है.

हाई कोर्ट को दिए गए जवाब में दिल्ली सरकार ने सिर्फ बाबुओं को घेरा बल्कि गैरहाजिर रहने पर होम सेक्रेटरी पर निशाना साधा. सरकार ने कहा, 'इस तरह ऑफिस ना आना गलत है और सरकारी काम में बाधा डालना है.'

अधिकारियों की सेवाएं खत्म करने की सिफारिश
सरकार ने दो अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने के विरोध में सामूहिक छुट्टी पर जाने वाले सभी DANICS और IAS अफसरों की सेवाएं खत्म करने की भी सिफारिश की है.

फिर बढ़ सकती है तकरार
कोर्ट को भेजा गया ये जवाब सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चल रही तकरार और बढ़ाने का काम कर सकता है. DANICS अधिकारियों के सामूहिक छुट्टी पर जाने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब तलब किया था.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली सरकार ने गृह विभाग में कार्यरत दो DANICS अधिकारियों को कैबिनेट के फैसले पर दस्तखत ना करने के कारण सस्पेंड कर दिया था.

Advertisement
Advertisement