scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की 'सूची' लीक, पार्टी ने नकारा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची देखर बीजेपी कार्यकर्ताओं के मन में कमल खील गया. यह सूची कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन के सील मुहर से सुखियों में आई.

Advertisement
X
पीएल पुनिया, कांग्रेस
पीएल पुनिया, कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों की एक सूची लीक हो गई है. हालांकि पार्टी ने सूची लीक होने के बात को खारिज कर दिया है. इस सूची में पार्टी के 45 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

बहरहाल, कांग्रेस के एक जिम्मेदार पदाधिकारी के लेटरपैड पर उनके नाम और मुहर से जारी 45 उम्मीदवारों की सूची देखकर राजनैतिक गलियारे में बवाल मच हुआ है. फौरन कांग्रेस की ओर से इस सूची के फर्जी होने का बयान आया. इससे साफ़ जाहिर हुआ कि अब उम्मीदवारों के चयन को भी लेकर कांग्रेस में असली और नकली उम्मीदवार का खेल शुरू हो गया है. मामले का पटाक्षेप उस समय हुआ जब कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने उम्मीदवारों की पहली सूची को फर्जी करार दिया.  

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची देखर बीजेपी कार्यकर्ताओं के मन में कमल खील गया. यह सूची कांग्रेस के महामंत्री गिरीश देवांगन के सील मुहर से सुखियों में आई. बीजेपी के नेताओं के वाट्सएप और ईमेल में जब यह सूची पहुंची तो उनका चेहरा ख़ुशी से खिल उठा. इस सूची में ज्यादातर ऐसे उम्मीदवार थे जो पिछले विधानसभा चुनाव में बड़ी मुश्किल से जीत पाए थे. कई ऐसे चेहरों को भी बतौर उम्मीदार दर्शाया गया है, जिनके बारे में खुद कांग्रेसी कैंप में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

जिस कांग्रेस पदाधिकरी गिरीश देवांगन की सील मुहर लगी यह सूची लीक हुई उन्होंने न तो इसका खंडन किया और न ही इसे फर्जी बताया. वह इस मामले बातचीत करने से बचते रहे. अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पर्वेक्षकों की राय लेने के बाद इस सूची को अंतिम रूप दिया गया था. मगर पार्टी हाईकमान को भेजने के पहले ही सूची लीक हो गई.  

फर्जी सूची जारी होने पर पार्टी के कार्यकर्ता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सूची जारी करने वाले के बारे पता लगाकर कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं कुछ कार्यकर्ता लेटरपैड चुराकर और महामंत्री का फर्जी हस्ताक्षर करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी दबी जुबान उठाने की कोशिश में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement