scorecardresearch
 

बिहार: आरा में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर दो समुदाय के युवक भिड़े, इलाके में तनाव के बाद पुलिस बल तैनात

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या करने के बाद से लगातार बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं. वहीं दूसरे समुदाय के लोग उनका समर्थन करने वालों का खुलकर विरोध भी कर रहे हैं. मालूम हो कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उनका जमकर विरोध हुआ था.

Advertisement
X
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर अब आरा में मारपीट (फाइल फोटो)
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर अब आरा में मारपीट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरा के राम गढ़िया मोहल्ले में हुई घटना
  • इलाके में तनाव के कारण पुलिस अलर्ट

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर मारपीट की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब नूपुर के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर बिहार के आरा में दो समुदाय के युवक आपस में भिड़ गए. घटना आरा के राम गढ़िया मोहल्ले की हुई. यहां दोनों तरफ से युवओं में जमकर मारपीट हुई. बहरहाल मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. बहरहाल पुलिस ने ममले की जांच शुरू कर दी है. 

21 जून को अमरावती में कर दी गई थी हत्या

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से नाराज होकर केमिस्ट की हत्या कर दी थी.

उदयपुर में कन्हैया लाल का रेत दिया गया था गला

उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. कन्हैया लने भी नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट किया था. इसके बाद से कन्हैया लाल को धमकी मिल रही थी. इन धमकियों की वजह से उसने पांच दिन तक दुकान बंद भी रखा था. हालांकि बाद में दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उन्होंने हत्या की बात कबूलते हुए वीडियो बनाया और हत्या की वजह बताई थी.

Advertisement

अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर को दी धमकी

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खादिम सलमान चिश्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान देने की बात कहता नजर आता है. 

वीडियो में सलमान चिश्ती कह रहा, 'वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान.'

यह वीडियो वैसा ही है, जैसा वीडियो उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले तैयार किया था. करीब दो मिनट पचास सेकंड के इस विडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए सलमान चिश्ती खुलेआम नूपुर शर्मा को कत्ल किये जाने की धमकी दे रहा है.

 

Advertisement
Advertisement