वीरे दी वेडिंग की सक्सेसफुल रिलीज के बाद करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ लंदन के लिए निकल गई हैं. लंदन के लिए रवाना होने के लिए करीना मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. करीना ने एयरपोर्ट लुक के लिए वाइट टीशर्ट पहनी थी. करीना ने Gucci की वाइट कॉटन टीर्शट पहनी थी, इस टीशर्ट पर ओरेंज प्रिंट था. इसका ऑनलाइन प्राइज 56 हजार रुपये है.