scorecardresearch
 

Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar के घर आया नया 'मेहमान', कपल ने खरीदी लग्जरी कार, करोड़ों में है कीमत

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने एक नई लग्जरी Mercedes-Benz GLS कार खरीदी है. नई कार खरीदकर कपल बेहद खुश और एक्साइटड है. फैंस कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement
X
शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़
शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोएब-दीपिका ने खरीदी नई कार
  • फैंस दे रहे कपल को बधाई

टीवी के मोस्ट लविंग और पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर एक नया मेहमान आया है. अरे...अरे...जरा ठहरिए ये नया मेहमान कोई और नहीं, बल्कि उनकी चमचमाती ब्रांड न्यू कार है. दीपिका और शोएब ने एक लैविश कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. 

करोड़ों की है दीपिका-शोएब की कार

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने लग्जूरियस Mercedes-Benz GLS कार खरीदी है. CarDekho.com और Mercedes Benz की वेबसाइट के मुताबिक, शोएब और दीपिका ने जो लग्जरी गाड़ी खरीदी है, उसकी कीम 1.13 करोड़ रुपये है. 

शोएब ने शेयर की लैविश कार संग फोटोज
शोएब इब्राहिम ने इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्टर ने कार संग अपनी फैमिली फोटोज शेयर करके फैंस को नई गाड़ी की झलक दिखाई है. एक फोटो में शोएब और दीपिका गाड़ी की चाबी लेते हुए नजर आ रहे हैं. कपल के चेहरे पर नई गाड़ी खरीदने की खुशी और एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है. शोएब की फैमिली भी उनकी खुशियों में खुश होते हुए दिखाई दे रही है. पूरी फैमिली नई कार खरीदने की खुशी में केक काटते हुए भी देखी जा सकती है. 

Advertisement

सोहा अली खान ने मोनोकनी में शेयर की फोटो, नेहा धूपिया ने कहा- 'सो फिट' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)


Mira Rajput ने लुटाया Zain-Misha पर प्यार, बच्चों संग शेयर की फोटो 

शोएब इब्राहिम ने गाड़ी खरीदने की खबर फैंस संग साझा करते हुए कैप्शन में सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है. शोएब ने लिखा- Alhamdulillah ❤️🤲. थैंक्यू Auto Hangar और Mercedes-Benz India आपकी हॉस्पिटैलिटी और मेरी नई GLS टाइम पर डिलीवर करने के लिए. 

फैंस शोएब को दे रहे मुबारकबाद
शोएब इब्राहिम के नई कार खरीदने की खबर ने उनके फैंस को भी खुश कर दिया है. फैंस कमेंट सेक्शन में कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुबारक हो भाई. एक और यूजर ने लिखा- अल्लाह तुम्हें इससे भी ज्यादा खुशियां दे शोएब भाई. 


नई कार को घर लाने के लिए हम भी शोएब और दीपिका को ढेर सारी बधाइयां देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement