scorecardresearch
 

Rakhi Sawant की नई लव स्टोरी में ट्विस्ट, BF की एक्स गर्लफ्रेंड ने मारी एंट्री, कहा- 4 साल से कर रहे डेट

Roshina Delavari नाम की लड़की ने राखी सावंत को कॉल करके दावा किया है कि वो जिन आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं, वो असल में उनके बॉयफ्रेंड हैं. रोशिना ने ये भी दावा किया है कि वो और आदिल पिछले 4 सालों से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी सावंत की लव स्टोरी में ट्विस्ट
  • नई लड़की की वजह से रिश्ते में आएगी दरार?

राखी सावंत की जिंदगी में जब भी खुशियां दस्तक देती हैं, तो लगता है उन्हें किसी की नजर लग जाती है. जी हां, ड्रामा क्वीन राखी सावंत के लव रिलेशनशिप में अब एक बार फिर नया ट्विस्ट आ गया है. राखी की लव लाइफ में उनके नए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी की एक्स गर्लफ्रेंड ने एंट्री लेकर राखी को शॉक्ड कर दिया है. 

4 साल से डेट कर रहे राखी के नए बॉयफ्रेंड आदिल?
TOI में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,  Roshina Delavari नाम की लड़की ने राखी सावंत को कॉल करके दावा किया है कि वो जिन आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं, वो असल में उनके बॉयफ्रेंड हैं. रोशिना ने ये भी दावा किया है कि वो और आदिल पिछले 4 सालों से एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. रोशिना ने आदिल संग गुजरे अपने लम्हों के बारे में भी राखी को बताया और उन्हें आदिल से दूर रहने की हिदायत दी.

दार्जिलिंग की ठंड में फ्रंच फ्राइज का मजा ले रहीं Kareena Kapoor Khan, वीडियो वायरल 

रोशिना के बारे में आदिल ने क्या कहा?
रिपोर्ट में बताया गया है कि रोशिना नाम की लड़की का कॉल आने के बाद राखी सावंत ने इस बारे में आदिल से भी बात की. इस पूरे मामले पर आदिल का कहना है कि रोशिना उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हैं और वो अब उनके साथ रिश्ते में नहीं हैं. हालांकि, रोशिना से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. 

Advertisement

बता दें कि रोशिना देलावरी भी मैसूर की रहने वाली हैं, जहां से राखी के बॉयफ्रेड आदिल खान दुर्रानी ताल्लुक रखते हैं. सबसे खास बात ये है कि रोशिना के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी आदिल खान के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं. 

क्या अब नागिन बनकर एंटरटेन करेंगी राखी सावंत? शेयर किया खास वीडियो 

 

बॉयफ्रेंड आदिल के बारे में ये नई शॉकिंग खबर सामने आने के बाद राखी सावंत का क्या रिक्शन होगा, ये देखने वाली बात होगी.  

 

Advertisement
Advertisement