scorecardresearch
 

टास्क के बहाने रुबीना पर निक्की-कविता का वार, शादी के बारे में क्यों बोला झूठ?

बिग बॉस 14 में मंगलवार के एपिसोड में खूब ड्रामा, तनाव और इमोशंस से भरा महौल दिखेगा. बिग बॉस फिनाले वीक से पहले एविक्शन कि घोषणा करेंगे. जिसे सब घरवालें सुन हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
X
Rubina and Abhinav.
Rubina and Abhinav.

बिग बॉस 14 में मंगलवार के एपिसोड में खूब ड्रामा, तनाव और इमोशंस से भरा महौल दिखेगा. बिग बॉस फिनाले वीक से पहले एविक्शन कि घोषणा करेंगे. फाइनल में केवल चार कंटेस्टेंट खेल में रहेंगे. आज रात के एपिसोड में हमें ये देखने को मिलेगा कि, जैसमीन भसीन का आमना-सामना रुबीना दिलैक और निक्की तम्बोली के साथ होगा. वहीं यह पता लगा अगर किसी को फिनाले वीक में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें घरवालों के कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV

प्रोमो में देखा जा सकता है निक्की तंबोली जेसमीन भसीन से सवाल कर रहीं है. वे पूछती हैं "आप इतना नेगेटिव हो रहे हो, कोई आकर आपकी बजा कर जा रहा है. आप जो कर रहीं है अली के इशारों पर कर रहीं है आपका खुद का कोई स्टैंड नहीं है" निक्की कि इसी बात पे जेसमीन उनको बोलती है "बहुत अच्छा" तभी वहां कविता आती है और जैसमीन से सवाल करती है "जब अली कि शादी हो जाएगी तब आप इनके जूते चुराएंगीं या साथ में दुल्हन बनकर बैठेंगी" इस बात पर जैसमीन का कहना था "तभी डिसाइड करूंगी."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फिर रुबीना को पिछले कुछ दिनों में अपनी बातों को लेके जेसमीन का सामना करते देखा गया. रुबीना ने कहा "टास्क में, नेशनल टीवी पर क्या बोलना चाहती थी? आंखों में आंखें डाल के बात करो. जेसमीन ने जवाब दिया "आप बहुत चलाक है और चालाकी का पाठ पढ़ाती है. ऐसा मेरा  मानना है" जैसमीन और अली के बाद घर के बाकी सदस्य भी पोडियम पर दिखे और एक दूसरे से सवाल जवाब कर रहें थे. 

Advertisement

वहीं जब रुबीना और अभिनव की बारी आई तो जेसमीन ने अपने सवालों की बौछार कर दी. उन्होंने रुबीना से पूछा "आप अभिनव को ऐसे चुप करा देती है, आपको क्या लगता है उनको बुरा नहीं लगता होगा" जैसमीन के साथ-साथ निक्की पूछती है "अभिनव क्या रुबीना आपको घर पर भी डोमिनेट करती है, आपने ने बोला आप दोनों सेपरेट होने वाले थे तो क्या वजह है सेपेरशन की" तभी अभिनव ने जवाब दिया "वो हमारे बीच की बात है"  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दूसरी प्रोमो वीडियो में दिखाया गया अली और जैसमीन काफी ज्यादा इमोशनल है. अली प्रोमो में कहते दिखे "मेरे लिए सिर्फ तुझे जीतना इम्पोर्टेन्ट है, और मैंने तुझे जीत लिया है, मुझे और कुछ नहीं चाहिए" उनकी इसी बात पर जैसमीन रोने लगीं क्यूंकि वो अली के बिना गेम नहीं खेलना चाहती.  

 

Advertisement
Advertisement