scorecardresearch
 

इंस्टा पर दिव्यांका के फॉलोवर्स हुए 80 लाख, पति विवेक को दिया क्रेडिट

इंस्टाग्राम पर दिव्यांका के फॉलोवर्स की संख्या हुई 80 लाख. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन टीवी एक्ट्रेस बनीं.

Advertisement
X
दिव्यांका
दिव्यांका

दिव्यांका त्रिपाठी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं इडियन टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं. दिव्यांका के फोलोवर्स की संख्या 80 लाख के पार हो चुकी है.

Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल

दिव्यांका ने इस कामयाबी को फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पति विवेक दहिया के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि 8 नंबर उनका लकी नंबर है. दिव्यांका ने लिखा, 8 हमारे लिए बेहद स्पेशल है, हमें 8 मीलियन की बधाई.'

#8 is 'our special' love... So #Happy8 to us!

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका त्रिपाठी की 'बेटी' 12वीं में पास, एक्ट्रेस ने दिया सरप्राइज

बता दें दिव्यांका की वेडिंग डेट भी 8 जुलाई, 2016 है. दिव्यांका ने अपनी इस कामयाबी को पति के साथ सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. दिव्यांका के शो की बात करें तो ये एक्ट्रेस अब ये है मोहब्बतें सीरियल में दादी बनने जा रही हैं. इसके अलावा दिव्यांका इनदिनों पति विवेक दहिया के शो कयामत की रात की सक्सेस से भी खुश हैं. क्योंकि विवेक के इस शो की अच्छी टीआरपी रिपोर्ट है. इस तरह से दिव्यांका और विवेक के लिए ये डबल सेलिब्रेशन का मौका है. वैसे बता दें हा‍ल ही में दिव्यांका और विवेक मालदीप से हॉलि‍डे मनाकर लौटे हैं.

Advertisement
Advertisement