scorecardresearch
 

Devoleena Bhattacharjee ने किया Jugnu डांस, यूजर्स बोले- नोज जॉब करवो लो दीदी

सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर #jugnuchallenge नाम से ट्रेंड तक चल रहा है. इसी बीच 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इसी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना ने किया 'जुगनू' गाने पर डांस
  • एक्ट्रेस हो गईं जमकर ट्रोल

रैपर बादशाह के गानों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो जाता है. हाल ही में बदशाह का नया गाना 'जुगनू' रिलीज हुआ है, जिसपर लोग थिरने से खुद को रेक नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी काफी चर्चा भी हो रही है. हर कोई 'जुगनू' चैलेंज ले रहा है. सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर #jugnuchallenge नाम से ट्रेंड तक चल रहा है. इसी बीच 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इसी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

देवोलीना भट्टाचार्जी का वीडियो हो रहा वायरल
देवोलीना भट्टाचार्जी की पोस्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं. यूनिक स्टाइल और डांस मूव्स से वह सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी टीम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देवोलीना भट्टाचार्जी व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है. देवोलीना भट्टाचार्जी के लुक को लेकर कई यूजर्स बात करने लगे हैं. 

वीडियो पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा, "लिप जॉब सही है, नोज जॉब भी करवा लो दीदी." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "एक काम ढंग से नहीं आता." देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में राखी सावंत और रश्मि देसाई संग कॉन्ट्रोवर्शियल शो में एंट्री ली है. दर्शकों का मनोरंजन करने से यह पीछे नहीं हट रही हैं. शो टीआरपी लिस्ट में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 

Advertisement

बादशाह के गाने का खुमार, स्टार्स ही नहीं पहाड़ी Monks ने भी लिया 'जुगनू' चैलेंज, जंगल के बीच जमकर नाचे

देवोलीना भट्टाचार्जी से पहले बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस गाने पर डांस किया. सबसे पहले इसे अनुष्का शर्मा ने किया था. इसके बाद आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा समेत कई सेलेब्स इस लिस्ट में शामिल रहे. बादशाह का यह गाना काफी चर्चा में बना हुआ है और अभी तक का यह सबसे हिट ट्रैक माना जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement