scorecardresearch
 

फुलटू धमाल है यमला पगला दीवाना-2

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अब किसी पैकेज से कम नहीं रहे हैं. इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाल मचाती हैं. अब ये तिकड़ी ‘यमला पगला दीवाना-2’ से भी तहलका मचा रही है.

Advertisement
X
यमला पगला दीवाना-2
15
यमला पगला दीवाना-2

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अब किसी पैकेज से कम नहीं रहे हैं. इनकी फिल्म ‘अपने’ हिट रही थी, उसके बाद ‘यमला पगला दीवाना’ आई और उसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की. जब भी तीनों बाप-बेटा साथ आए हैं, इन्होंने जमकर धमाल किया है.


अब इस तिकड़ी को ‘यमला, पगला, दीवाना-2’ में नए और धमाकेदार अंदाज में देखा जा सकता है. इस बार इनका साथ देने के लिए एक चिंपांजी भी नजर आ रहा है.


फिल्म आज रिलीज हो गई है और धर्मेंद्र -बॉबी जहां अपने पुराने ठग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं तो सनी देओल की ही-मैन वाली इमेज कायम है.

फिल्म के डायरेक्टर संगीत शिवन ने ट्विटर पर कहा है कि मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि यह पार्ट पहले से और बेहतर ही होगा.


फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र हैं और इसका संगीत शारिब-तोषी ने दिया है.

Advertisement
Advertisement