scorecardresearch
 

जब राजकुमार ने स्टार जीनत को नहीं पहचाना, बोले- खूबसूरत हो, फिल्मों में ट्राई करो

ये किस्सा उस वक्त का है जब दम मारो दम जैसे गानों के साथ बॉलीवुड में जीनत अमान तेजी से उभर रही थीं. हर तरफ जीनत की चर्चा चल रही थी. वो काफी फेमस हो गई थीं. कहा जाता है कि एक पार्टी में जीनत ने राजकुमार को देखा. इसके बाद वे खुद ही मिलने चली गई थीं.

Advertisement
X
राजकुमार
राजकुमार

एक्टर राजकुमार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी शान-ओ-शौकत के लिए भी जाने जाते थे. उनकी रौबदार आवाज और हाजिर जवाबी के तो क्या कहने. उनकी शख्सियत भी औरों से जुदा थी. वो हमेशा सामने वाले को लाजवाब कर देते थे. वो ना तो किसी से डरते थे और ना ही किसी के नाराज होने की परवाह करते थे. वो हर बात का सटीक जवाब देते थे.

वैसे तो राजकुमार से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो काफी मजेदार हैं. धमेंद्र, रामानंद सागर, प्रकाश मेहरा, राज कपूर और गोविंदा जैसी कई हस्तियों के साथ उनकी बेबाकी के किस्से मशहूर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार तो उन्होंने स्टार जीनत अमान को पहचाना तक नहीं. जीनत अमान संग उनका ये वकया काफी दिलचस्प है.

जब जीनत को नहीं पहचाने राजकुमार

ये किस्सा उस वक्त का है जब 'दम मारो दम' जैसे गानों के साथ बॉलीवुड में जीनत अमान तेजी से उभर रही थीं. हर तरफ जीनत की चर्चा चल रही थी. वो काफी फेमस हो गई थीं. कहा जाता है कि एक पार्टी में जीनत ने राजकुमार को देखा. इसके बाद वे खुद ही मिलने चली गईं. जीनत ने सोचा होगा कि मैं इतना मशहूर हो रही हूं, जरूर राज कुमार तारीफ करेंगे.

Advertisement

लॉकडाउन: टूट जाएगा आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट!

लॉकडाउन में मदद को आगे आए रजनीकांत, किया 1000 कलाकारों के राशन का इंतजाम

जीनत से बोले राजकुमार-फिल्मों में क्यों ट्राई नहीं करती

पर मामला उल्टा पड़ा गया, राज कुमार ने तो उन्हें पहचाना तक नहीं. उन्होंने जीनत से मिलने के बाद कहा था- तुम तो बहुत खूबसूरत हो. फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती हो. ये सुन जीनत हैरान रह गईं थीं.

Advertisement
Advertisement