रितिक रोशन और जैकलीन फर्लांडीज बॉलीवुड के बहुत ही टेलैंटड और हॉट कलाकार हैं. सोचिए अगर ये दोनों साथ में काम करते नजर आएं तो क्या होगा? सही सोचा, ये दोनों स्क्रीन पर आग लगा देने के लिए काफी हैं.
हाल में इन दोनों सेलिब्रिटी को एक कैंपेन के शूट में साथ देखा गया जहां पर रितिक ब्लैक कलर के सूट में कमाल के हैंडसम लब रह थे और ग्रीन कलर के गाउॅन में जैकलीन कहर ढहा रही थीं. इस एड शूट में दोनों का रोमांस और केमिस्ट्री बहुत ही जबरदस्त है.
क्या इन दोनों को हम जल्द ही बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में देख पाएंगे...? इस बात का तो पता नहीं लेकिन तब तक आपने इनके एड शूट से ही काम चलाइए.