scorecardresearch
 

नोटबंदी का असर, 'वजह तुम हो' की रिलीज डेट आगे बढ़ी

फिल्‍म 'वजह तुम हो' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है निर्माताओं ने यह फैसला नोटबंदी की वजह से लिया है.

Advertisement
X
वजह तुम हो
वजह तुम हो

'वजह तुम हो' के निर्देशक विशाल पांडया की पहली दो फिल्‍में, 'हेट स्‍टोरी 2' और 'हेट स्‍टोरी 3' सुपरहिट रही थीं. अब उनकी आने वाली फिल्‍म है 'वजह तुम हो'. लेकिन अब खबर आ रही है इस फिल्‍म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.

गौरतलब है कि पहले ये फिल्‍म 2 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने अब यह फैसला किया है कि इसे 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. यह फैसला नोटबंदी के कारण लिया गया है.

'माही वे' गाने में जरीन खान के बोल्ड मूव्स देख सभी हॉट बेब्स को भूल जाएंगे आप

इस फैसले का एक कारण यह भी दिया जा रहा है कि इस फिल्‍म के ज्‍यादातर दर्शक छोटे शहरों से हैं और वहां पैसे की तंगी के चलते फिल्‍म की कमाई घट सकती है.

Advertisement

बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस जरीन खान इस फिल्‍म में एक बार फिर बोल्ड अंदाज में लौट रही हैं. हाल ही में जारी हुए इसके एक गाने 'माही वे' में जरीन ने जैसे बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी हैं. यह गाना सोशल साइट्स पर खूब देखा जा रहा है और शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement