scorecardresearch
 

व्हीलचेयर पर बैठकर 'नागिन' ने किया 'मैं तेरी दुश्मन' पर डांस

टीवी के फेवरेट शो नागि‍न का तीसरे सीजन को ऑन एयर होने में कुछ ही दिन बचे हैं. शो के शुरू होने से पहले ही इस नई सीरीज में नागिन के रोल में नजर आने वालीं करिश्मा तन्ना सोशल मीडि‍या पर अपने नागिन डांस के वीडियोज से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

टीवी के फेवरेट शो नागि‍न का तीसरे सीजन को ऑन एयर होने में कुछ ही दिन बचे हैं. शो के शुरू होने से पहले ही इस नई सीरीज में नागिन के रोल में नजर आने वालीं करिश्मा तन्ना सोशल मीडि‍या पर अपने नागिन डांस के वीडियोज से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.

करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में करिश्मा तन्ना श्रीदेवी की फिल्म 'न‍गीना' के पॉपलुर गाने 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' पर नागिन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि करिश्मा ये नागिन डांस मूव्स व्हीलचेयर पर बैठकर परफॉर्म कर रही हैं. और ये व्हीलचेयर बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान की.

जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट

जानकारी के लिए बता दें फराह खान इन दिनों व्हीलचेयर पर हैं, कुछ दिन पहले ही फराह का पैर फ्रैक्चर हो गया था. सोनम की शादी में भी वो अपने टूटे पैर के साथ पहुंची थीं. उनको सोनम का संगीत भी कोरियोग्राफ करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसके बाद से कई बॉलीवुड सितारे एक-एक कर फराह खान का हाल चाल लेने पहुंचे. इन सितारों ने सोशल मीडिया पर फराह की व्हीलचेयर पर बैठकर कभी फोटोज क्लिक करवाए तो कभी वीडियोज बनाए. इस तरह से फराह की व्हीलचेयर पर फोटोज और वीडियोज क्लिक करवाना जैसे एक ट्रेंड सा बन गया.

Advertisement

#Repost @farahkhankunder with @get_repost ・・・ The newest NAAGIN cms to visit!! @karishmaktanna wearing snakeskin print no less😂#wheelchairdiaries Hahahahaha this is too funny @farahkhankunder ❤️ @ektaravikapoor @rajcheerfull @colorstv #naagin3

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

नागिन 3 की एक्ट्रेस ने खरीदा लग्जरी फ्लैट, देखें तस्वीरें

करिश्मा के इस नागिन डांस को 2 लाख व्यूज मिले हैं. नागिन डांस के अलावा करिश्मा का आउटफिट भी गौर करने लायक है. ध्यान से देखें तो करिश्ता वेस्टर्न आउटफिट में है लेकिन उनकी ये ड्रेस स्नेक प्रिंट से सजी हुई है. यानि करिश्मा अब पर्दे के पीछे भी नागिन का चार्म बरकरार रखने की कोशि‍श में  है.

ऐसा पहली बार है जब करिश्मा तन्ना नागिन के किरदार में नजर आएंगी. नागिन-3, 2 जून से कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा. ये सीरियल शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement