scorecardresearch
 

क्या उरी एक्टर विक्की कौशल का गर्लफ्रेंड संग हो गया ब्रेकअप?

विक्की कौशल पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वे एक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे हैं. अब दोनों के रिलेशनशिप में दरार की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisement
X
विक्की कौशल संग हरलीन सेठी
विक्की कौशल संग हरलीन सेठी

कुछ सालों में ही विक्की कौशल ने साबित कर दिया है कि वे अभिनय के जादूगर हैं. जहां साल 2018 उनके लिए शानदार रहा. वहीं उन्होंने साल 2019 की भी धमाकेदार शुरुआत कर दी है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने धमाकेदार कमाई की है. इसके अलावा विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हरलीन सेठी संग फोटो शेयर की थी और अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. मगर अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरारा आ गई है.

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और हरलीन सेठी का रिलेशनशिप अब खत्म हो गया है. कुछ समय पहले ही हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल टूटने वाले पोस्ट भी लाइक किए हैं. ऐसा में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का रिलेशनशिप पहले जैसा नहीं रह गया है. फिलहाल दोनों में से किसी की तरफ से भी इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. ज्यादा समय नहीं बीता है जब विक्की ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की हो. करण जौहर के शो में ही उन्होंने ये बात कुबूली थी कि वे सिंगल नहीं हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

High Sir! #URI

A post shared by Harleen Sethi (@itsharleensethi) on

View this post on Instagram

#Uri marks 2 months of successful run in theatres today and continues to receive so much love from you all. Thank You India! 😊🇮🇳🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

I’m strong to the fin-ich, Cause I eats me spin-ach... 💪🏽

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

💐

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

साल 2018 विक्की के करियर के लिहाज से काफी अच्छा रहा. इस दौरान उनकी 5 फिल्में रिलीज हुईं. वे राजी, संजू, मनमर्जियां, लस्ट स्टोरीज और लव पर स्क्वाएर फुट में नजर आए. इन फिल्मों में उनके एक्टिंग की प्रशंसा की गई. मगर साल 2019 विक्की के लिए कई मायनों में खास रहा. फिल्म उरी में उनकी एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement
Advertisement