रामगोपाल वर्मा बनाएंगे 'संजू' पर दूसरी बायोपिक फिल्म, खुशी पर चढ़ा धड़क का खुमार, 2 साल में इतनी बदल गईं सैराट की हीरोइन रिंकू, डॉक्टर हाथी की मौत के बाद 'तारक मेहता..' की TRP में उछाल, सैराट से कितनी अलग है जाह्नवी कपूर की धड़क- पढ़ें 20 जुलाई की मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...
रामगोपाल वर्मा बनाएंगे 'संजू' पर दूसरी बायोपिक फिल्म, ये होगा ट्विस्ट
राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला. लेकिन एक वर्ग ऐसा भी था जिसने संजू मूवी को पीआर कैंपेन बताया. कहा गया कि हिरानी ने मूवी के जरिए संजय दत्त की छवि सुधारने की कोशिश की है. इसलिए अब रामगोपाल वर्मा ने संजू की जिंदगी का असली सच दिखाने की सोची है.खुशी पर चढ़ा धड़क का खुमार, बहन जाह्नवी के गाने पर किया डांस
जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' रिलीज हो चुक है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट हैं और इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 7-10 करोड़ के बीच कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले जाह्नवी की छोटी बहन खुशी काफी एक्साइटेड नजर आईं.
2 साल में इतनी बदल गईं सैराट की हीरोइन रिंकू, Viral हुआ मेकओवर
2016 की मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट में आर्ची के रोल में दिखीं एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था. मूवी में वे महाराष्ट्र की एक सिंपल लड़की के रोल में दिखी थीं. लेकिन अब 2 साल बाद उनका गजब का मेकओवर देखने को मिल रहा है. आज वे किसी डीवा से कम नहीं लगती.
डॉक्टर हाथी की मौत के बाद 'तारक मेहता..' की TRP में उछाल
बार्क की 28वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार लिस्ट में कोई बड़ा उलटफेर देखने को नहीं मिला है. लेकिन कॉमेडी शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के लिए गुडन्यूज है. शो की टीआरपी में थोड़ा उछाल देखने को मिला है. आइए एक नजर डालते हैं कौन-से सीरियल 28वें हफ्ते में दर्शकों के फेवरेट रहे...
सैराट से कितनी अलग है जाह्नवी कपूर की धड़क, जानें 10 बड़े अंतर
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा एक्टर ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. 20 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म मराठी भाषा की ब्लॉकबस्टर हिट मूवी 'सैराट' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. रीमेक होने के बावजूद दोनों फिल्मों में कुछ बड़े फर्क हैं. तो चलिए बताते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो आपको दोनों फिल्मों में अलग लगेंगी.