scorecardresearch
 

अरिजीत सिंह की आवाज में सुनिए 'ओके जानू' का नया गाना

'ओके जानू' फिल्म का तीसरा गाना शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. यह एक रोमांटिक गाना है और इसे अरिजीत सिंह ने गाया है.

Advertisement
X
गाने में आदित्य और श्रद्धा
गाने में आदित्य और श्रद्धा

आदित्य रॉय कपूर- श्रद्धा कपूर स्टारर 'ओके जानू' फिल्म का तीसरा गाना 'इन्ना सोड़ा' गाना शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया.

यह एक रोमांटिक नंबर है और गाने को कंपोज किया है ए आर रहमान ने. गाने को लिखा है गुलजार ने और गाने को अपनी आवाज दी है अरिजीत सिंह ने. करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया.

 

बता दें कि यह फिल्म मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कन्मनी' का ऑफिशियल रीमेक है और यह 13 जनवरी को रिलीज होगी.

देखें यह गाना:

Advertisement
Advertisement