scorecardresearch
 

केदारनाथ का प्रमोशन, सुशांत सिंह को फिर याद आए धोनी

सारा अली खान की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में एक खास वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है और इसी के साथ सुशांत फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं. इसी दौरान सुशांत को महेंद्र सिंह धोनी की भी याद आ गई है. फिल्म 'एम. एस. धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' में महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभा चुके सुशांत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में दिखाया गया है कि सुशांत ने किस परफेक्शन के साथ फिल्म में क्रिकेटर धोनी को कॉपी किया था. वीडियो में सुशांत धोनी की तरह क्रीज पर खेलते दिखाई दे रहे हैं. इन दृश्यों को महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म में शामिल किया गया था. वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग सुशांत की इंस्टाग्राम पोस्ट पर देख चुके हैं.

Advertisement

जिस वीडियो को फिल्म में हूबहू कॉपी करने की कोशिश की गई थी वो असल में 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान का था. बात करें सुशांत की फिल्म केदारनाथ के बारे में तो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के टीजर के बाद ही विवाद शुरू हो गया है और इसकी बड़ी वजह हैं फिल्म में सुशांत सारा के किरदार.

View this post on Instagram

Thalaiva and me 🏋️‍♂️🏋️‍♂️🔥 Good morning 🙏🏻❤️ “Dhoni finishes off in style.A magnificent strike into crowd.India lift the World Cup after 28 years and it is the Indian Captain who has been absolutely magnificent in the night of the final”.” ~ Shastri #OurIndia #OurDhoni 🇮🇳🙏🏻💫💫💫🔥🔥🔥💥💥💥🍻

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सारा अली खान फिल्म में एक हिंदू लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी जबकि सुशांत ने एक मुसलमान लड़के का किरदार निभाया है. फिल्म के टीजर वीडियो में ही सुशांत और सारा का रोमांस दिखाया गया है. दोनों का लिप लॉक सीन काफी चर्चा में रहा है.

Advertisement
Advertisement