scorecardresearch
 

AIB रोस्ट को सपोर्ट करने उतरी सोनाक्षी, आलिया और परिणीति

विवादित लेकिन पॉपुलर एआईबी रोस्ट वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है. सबकी बेइज्जती करने वाले अभद्र भाषा से भरे इस कॉमेडी शो के निर्माताओं ने तमाम विवादों के चलते अपने लेटेस्ट एपिसोड के तीनों पार्ट यूट्यबू से हटा दिए हैं.

Advertisement
X
अर्जुन और रणवीर सिंह
अर्जुन और रणवीर सिंह

विवादित लेकिन पॉपुलर एआईबी रोस्ट वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है. सबकी बेइज्जती करने वाले अभद्र भाषा से भरे इस कॉमेडी शो के निर्माताओं ने तमाम विवादों के चलते अपने लेटेस्ट एपिसोड के तीनों पार्ट यूट्यबू से हटा दिए हैं. विवाद का कारण गालियों से भरी इसकी अपमानजनक भाषा ही रहा. 28 जनवरी को पोस्ट किया ये वीडियो मंगलवार रात हटा दिया गया.

इस लेटेस्ट शो में एआईबी के स्टैंड अप कॉमेडियन ने करण जौहर के साथ मिलकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की जबरदस्त खिंचाई की. हालांकि इसके कुछ नेगेटिव रिएक्शन भी देखने को मिले. बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटिज ने टि्वटर पर अपने पोस्ट से इस पर अपात्त‍ि जताई है.

लेकिन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट ने खुल कर ट्विटर पर एआईबी को सपोर्ट किया. ये दोनों शो के दौरान ऑडियंस का हिस्सा थी. ये हैं कुछ सेलेब्रिटीज की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं:

Advertisement
Advertisement