scorecardresearch
 

पहले साहो फिर छिछोरे भी कामयाब: श्रद्धा कपूर के सितारे बुलंद, बढ़ जाएगी डिमांड

श्रद्धा कपूर ने अपने 9 साल के करियर में करीब 20 फिल्में की हैं और लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी नजर आई रही. इस लिस्ट में हैदर, बागी, स्त्री, आशिकी 2, एक विलेन, ABCD 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस के साथ हसीना पारकर जैसे हादसे भी हुए.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

आशिकी 2 से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के सितारें आज बुलंदियों पर हैं. वो बॉलीवुड की व्यस्त एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है. साहो के बाद छिछोरे भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. छिछोरे की जमकर तारीफ भी हो रही है.

श्रद्धा कपूर ने अपने 9 साल के करियर में करीब 20 फिल्में की हैं और लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी नजर आई रही. इस लिस्ट में हैदर, बागी, स्त्री, आशिकी 2, एक विलेन, ABCD 2 जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि उन्होंने 'हसीना पारकर' जैसे हादसे भी किए. मगर साहो और छिछोरे की कामयाबी के बाद निश्चित ही श्रद्धा कपूर का करियर नई उड़ान भर सकता है. आने वाले महीनों में बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर जादू बरकरार रहने की उम्मीदें हैं.

Advertisement

फिलहाल श्रद्धा के हाथ में दो बड़ी फिल्में हैं. पहली स्ट्रीट डांसर और दूसरी बागी 3. स्ट्रीट डांसर में श्रद्धा के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी हैं. फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे अब तक की सबसे बड़ी डांस फिल्म बताया जा रहा है. फिल्म में श्रद्धा कपूर बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नजर आएंगी. श्रद्धा के डांस नंबर भी काफी हिट रहे हैं. इससे पहले भी रेमो डांस फिल्म ABCD 2 को भी काफी पसंद किया गया था. स्ट्रीट डांसर की कामयाबी की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं.

वहीं बागी 3 की बात करें तो इस फिल्म में श्रद्धा, टाइगर श्रॉफ के अपोजिट होंगी. इससे पहले बागी में भी श्रद्धा और टाइगर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. बागी के दोनों पार्ट अब तक हिट रहे हैं. तीसरे पार्ट के भी हिट होने की काफी ज्यादा गुंजाइश है.

श्रद्धा कपूर की हालिया हिट और आने वाली फिल्मों से उम्मीद जताई जा सकती है कि एक्ट्रेस की कामयाबी का सफर जारी रहेगा. फिल्मों में श्रद्धा कपूर की डिमांड बनी रहेगी. वैसे अपने समकक्ष एक्टर्स में श्रद्धा कपूर पहले से ही काफी मजबूत बनी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement