scorecardresearch
 

आज भी श्रद्धा कपूर को है कॉलेज छोड़ने का अफसोस, फैन्स को दी ये सलाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. श्रद्धा कपूर रविवार को द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ीं श्रद्धा कपूर ने यहां अपनी कॉलेज लाइफ के बारे में बहुत कुछ बताया.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. श्रद्धा कपूर रविवार को द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ीं श्रद्धा कपूर ने यहां अपनी कॉलेज लाइफ के बारे में बहुत कुछ बताया.

श्रद्धा ने बताया, "पहले प्लान था कि एजुकेशन और कॉलेज खत्म करूंगी, फिर एक्टिंग में आऊंगी. लेकिन बहुत अधीर हो गई मैं."

श्रद्धा ने कहा कि जब वह वापस भारत आ गईं तो उन्हें ऑफर मिलने लगे. ऑडिशंस के ऑफर, फिल्म के ऑफर नहीं. तो मुझे लगा कि चलो ड्रॉपआउट करती हूं. श्रद्धा ने अपने फैन्स को सलाह दी कि उनके नक्शेकदम पर नहीं चलें और ग्लैमर के लिए पढ़ाई कभी नहीं छोड़ें.

कम ही लोग ये बात जानते हैं कि श्रद्धा की ही तरह सुशांत सिंह राजपूत भी एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. उन्होंने भी अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

Advertisement

सुशांत दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें कॉलेज के पहले सेमेस्टर के बाद बाहर कर दिया गया था. सुशांत ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया, "अच्छा स्टूडेंट था मैं, दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ता था. लेकिन मुझे फर्स्ट सेमेस्टर में कॉलेज से निकाल दिया गया. कॉलेज में रूल था कि 7 बजे के बाद कॉलेज में एंट्री नहीं मिलती."

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

बात करें अपकमिंग फिल्म छिछोरे की तो ये 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन नीतेश तिवारी ने किया है. फिल्म कुछ हद तक राजकुमार हिरानी की 3 इडियट्स वाली फीलिंग देती है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. देखना होगा कि क्या दर्शकों का यही प्यार सिनेमाघरों में टिकट खिड़की पर भी नजर आता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement