scorecardresearch
 

फेरों से पहले यूं नज़र आईं श्लोका, देखें वीडियो

हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका के भाई उन्हें इस सेरेमनी के लिए ले जा रहे थे. आकाश और श्लोका की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
X
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के पहले दिन का समापन हो गया. इस शादी में दुनिया के दि‍ग्गज कारोबारी, बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुंबई पहुंचे थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और उनकी पत्नी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई सहित कई बड़े कारोबारी और नेता इस शादी में शामिल हुए थे.

इसके अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस शादी में शिरकत की थी. शाहरुख, आमिर, करण जौहर, अयान मुखर्जी जैसे कई सितारों ने इस दौरान जमकर डांस भी किया. न्यूली वेड श्लोका मेहता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे फेरों से पहले नज़र आ रही हैं. हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका के भाई उन्हें इस सेरेमनी के लिए ले जा रहे थे. आकाश और श्लोका की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Bride #ShlokaMehta makes a beautiful entrance at her wedding. #AkuStoleTheShlo #AmbaniWedding #BridesTodayIn @nupurmehta18

A post shared by Brides Today (@bridestodayin) on

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की शुरुआत में आकाश ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने दादाजी और नानाजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी मेहमान प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान साफा बांधने की सेरेमनी में म्यूजिक कंपोजर विशाल और शेखर ने अपने म्यूजिक से समां बांधा.  9 मार्च को हुई शादी के बाद 10 मार्च को खास रिसेप्शन होगा. इस रिसेप्शन का खास आकर्षण होगा एक म्यूजिकल फाउंटेन कम डांस शो जिसमें वॉटर फाउंटेन के कलरफुल मूवमेंट्स देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement