scorecardresearch
 

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में क्या शाहरुख खान आएंगे नजर?

बॉलीवुड में चर्चा है कि शाहरुख खान सलमान खान की इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'सुल्तान' का हिस्सा हो सकते हैं.

Advertisement
X

इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के बारे में ताजा जानकारी सामने आई है. इन दिनों सलमान खान सुल्तान की शूटिेंग में व्यस्त हैं और इस शूटिंग सेट पर हाल ही में शाहरुख को देखा गया.

 शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' के ट्विटर हैंडल पर सुल्तान के सेट से सलमान संग शाहरुख की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है.

 

8 मार्च को इस तस्वीर के जारी होने के बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहरुख खान सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का पार्ट हो सकते हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने सलमान के सेट पर सरप्राइज विजिट कि‍या है इससे पहले भी शाहरुख और सलमान कई दफा सेट पर मुला‍कात कर चुके हैं. लेकिन क्या सलमान के सेट पर शाहरुख का जाना महज एक दोस्त की दूसरे दोस्त के साथ मिलना है या फिर कुछ और? कहने का मतलब यह कि कहीं शाहरुख सलमान की इस फिल्म में कोई अ‍हम किरदार तो नहीं अदा कर रहे!

Advertisement
Advertisement