scorecardresearch
 

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान का लॉकेट खरीद सकते हैं ऑनलाइन

अगर आप भी अपने बजरंगी भाईजान सलमान खान के रंग में ढलना चाहते हैं या यूं कहें कि आप भी बजरंगी भाईजान फिल्म में उनके स्टाइल को अपनाना चा‍हते हैं तो आपके लिए यह खबर खास है.

Advertisement
X
Salman Khan in Film 'Bajrangi Bhaijaan'
Salman Khan in Film 'Bajrangi Bhaijaan'

अगर आप भी अपने 'बजरंगी भाईजान' सलमान खान के रंग में ढलना चाहते हैं या यूं कहें कि आप भी बजरंगी भाईजान फिल्म में उनके स्टाइल को अपनाना चा‍हते हैं तो आपके लिए यह खबर खास है.

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के स्टाइल में सबसे खास है उनका भगवान हनुमान जी की गदा वाला लॉकेट. फिल्म के ट्रेलर और टीजर में सलमान खान का चेहरा दिखाने से पहले उनके इस खास लॉकेट को दिखाया गया है. यहां तक कि जब फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया तब भी इस लॉकेट को पहने सलमान खान नजर आए.

खास बात यह है कि सलमान का यह लॉकेट सिल्वर, गोल्ड और यहां तक कि डायमंड और प्लैटिनम में भी ऑनलाइन अवेलेबल है, जिसे आप खरीद सकते हैं. कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह लॉकेट 200 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक में बेचा जा रहा है. यही नहीं इस लॉकेट को बेचने के लिए एक ज्वैलरी कंपनी 'सिल्वोस्टाइल' ने 'बजरंगी भाईजान' फिल्म के साथ टाय अप कर लिया. इस ज्वैलरी ब्रैंड के ऑनलाइन स्टोर से आप इस लॉकेट को खरीद सकते हैं. 'बजरंगी भाईजान' फिल्म के फेसबुक पेज पर इस लॉकेट की एक तस्वीर पोस्ट की गई और इसे खरीदने की जानकारी भी दी गई है. इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'अब आपके पास भी मौका है पवन के रंग में ढलने का. 'बजरंगी भाईजान' के ऑफिशि‍यल पेंडेंट की प्री-बुकिंग कीजिए silvostyle.com and Amazon.in पे.'

Advertisement

इससे पहले भी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की टीम की ओर से सलमान के फैन्स के लिए इस ऑफिशि‍यल पेंडेंट को पाने के लिए एक कैंपेन चलाया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement