scorecardresearch
 

आहिल की पार्टी में सलमान खान का Funny Dance, वीडियो वायरल

बहन अर्पिता का बेटा आहिल सुपरस्टार सलमान खान के दिल के काफी करीब है. आहिल और सलमान की तस्वीरें पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर आती रही हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

अर्पिता शर्मा और आयुष शर्मा का बेटा आहिल सुपरस्टार सलमान खान के दिल के काफी करीब है. आहिल और सलमान की तस्वीरें पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर आती रही हैं. आहिल और सलमान की तस्वीरें फैन्स में काफी लोकप्रिय हैं. हाल ही में सलमान खान के भान्जे आहिल का बर्थडे था जिसे पनवेल फार्महाउस में सेलिब्रेट किया गया. सलमान ने इस बर्थडे पार्टी में पहुंचने के लिए न सिर्फ वक्त निकाला बल्कि यहां पर जमकर मस्ती भी की.

सलमान खान ने इस पार्टी में बच्चों के लिए तैयार किए गए कार्टून कैरेक्टर्स के साथ जमकर डांस किया. वीडियो में सलमान फनी स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सलमान अलग-अलग कार्टून किरदारों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दबंग खान ने टीशर्ट के ऊपर शर्ट और सिर पर हैट लगाया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कैपरी और स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं.

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो-

इस वीडियो को सलमान के कई अलग-अलग फैन पेजों से शेयर किया गया है और सलमान के फैन्स इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे है. सलमान डोनाल्ड डक और पू जैसे किरदारों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

CUTIES ❤😘 #salmankhan #Beautiful ❤😘🤗💞😍 . / & * (#salmankhan #like4likes #salman #like4likes #salman #like4likes #salman #followforfollowback #followmee #love #like4likes #jungkook #justinbieber #selenagomez #taylorswift #tollywood #hollywood #bollywood #top #like4likes #beingsalmankhan #Salmankhan #Beinghuman #Love #like4likes #salman #followforfollowbacks #like4likes #salmankhanfanclu #lovesalmankhan #lovesalmankhan💃

A post shared by salmankhanfanclu (@salmankhanfanclu) on

3 साल का हुआ आहिल-

सलमान खान का भांजा आहिल 3 साल का हो गया है. बर्थडे पार्टी में आह‍िल मामा सलमान खान संग एंजॉय करते हुए नजर आया. पार्टी का वीड‍ियो अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीड‍ियो में आयुष शर्मा और अर्प‍िता खान संग आह‍िल केक काटते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Wishing a Very Happy Birthday Baby 👶#AahilSharma They Both Are Looking So So Adorable 🍰 🎂

A post shared by Salman's Creazy Fans (@beingsalmankhan2709) on

भारत के लिए तैयार सलमान-

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में नजर आएंगे. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी होंगी. कटरीना कैफ के बारे में खबर है कि उन्हें सलमान खान की टाइगर सीरीज की अगली फिल्म के लिए भी फाइनल कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement