scorecardresearch
 

Film Wrap: सलमान की भारत का टीजर आया, कौन है नंबर-1 हीरोइन?

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

Advertisement
X
भारत पोस्टर
भारत पोस्टर

बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

कौन है 2018 की नंबर-1 हीरोइन? दीपिका पादुकोण-अनुष्का शर्मा में कड़ी टक्कर

देश की नंबर एक हीरोइन कौन हैं, दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा? ये बड़ा सवाल है. लोगों की पसंद के आधार पर ये बताना बेहद मुश्किल है. देश ही नहीं बॉलीवुड की टॉप हीरों के तौर पर पिछले कुछ सालों में दो एक्टर्स के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन है. ये बताना बेहद मुश्किल है, क्योंकि एक सामान लोगों ने दोनों एक्टर्स को देश की नंबर एक हीरोइन माना है. कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज में मिले आंकड़े तो यही कहते नजर आ रहे हैं.

वैज्ञान‍िक के रोल में माधवन, सोशल मीडिया पर इस तरह बन रहे मीम्स

एक्टर आर माधवन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. वे रॉकेट्री दि नांबी एफेक्ट में 77 वर्षीय ISRO के साइंटिस्ट नंबी नारायणन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म में अपने किरदार का एक लुक जारी किया था जिसमें वे नांबी के लुक में नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ उनके लुक की प्रशंसा की जा रही है वहीं दूसरे तरफ उनके लुक पर काफी सारे मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं.

Advertisement

Thackeray: फिल्म के बहाने ठाकरे-शिवसेना की इमेज चमकाने की कोशिश

Thackeray Movie Review अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी मूवी ठाकरे में नवाजुद्दीन लीड रोल में हैं. अमृता सिंह ने मीना ठाकरे का रोल निभाया है. फिल्म में शिवसेना संस्थापक की जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाया गया है. आइए जानते हैं कैसी बनी है फिल्म.

मणिकर्णिका Review: कंगना रनौत का दमदार एक्शन, कमजोर है प्रेजेंटेशन

Manikarnika Movie Review बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन कंगना और कृष ने किया है.

भारत: डेढ़ मिनट का टीज़र, दमदार सलमान खान के सभी लुक्स देखें यहां

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म भारत का टीज़र रिलीज़ हो गया है. सलमान की इस मल्टीस्टारर फिल्म की पिछले कुछ समय से काफी चर्चा थी.  महज डेढ़ मिनट के टीज़र में सलमान कई अलग-अलग लुक्स में दिखे. मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद इस टीज़र में सिर्फ सलमान ही छाए हैं. सलमान अपने सबसे पहले लुक में खदान में काम करने वाले एक शख़्स के तौर पर दिखते हैं.

Advertisement
Advertisement