scorecardresearch
 

'दबंग 3' के डायरेक्टर का हुआ खुलासा, सलमान की कई फिल्में कर चुके हैं डायरेक्ट

'वान्टेड' जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके प्रभुदेवा एक बार फिर से 'सुल्तान' सलमान के साथ काम करने की प्लानिंग में हैं. और शायद सलमान उनके इस प्लान को सच भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

एक्टर सलमान खान लंबे समय से अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'दबंग' सीरिज के तीसरे पार्ट फिल्म 'दबंग 3' की बात कर रहे हैं और फैन्स में भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है. लेकिन सलमान ने अभी तक फिल्म के डायरेक्टर का कोई जिक्र नहीं किया.

'दबंग' के निर्माता अभिनेता अरबाज खान ही 'दबंग 2' के निर्देशक भी थे, लोकिन इस बार अरबाज ने तय किया है कि प्रभुदेवा तीसरे पार्ट की कमान संभालेंगे.

रोड सेफ्टी को लेकर सलमान ने दी सलाह, ट्विटर पर उड़ा मजाक

फिलहाल सलमान अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की रिलीज और 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पूरी होने के बाद कोरियोग्राफर- डायरेक्टर रेमो डिसूजा की अगली डांस ड्रामा फिल्म की शूटिंग करेंगे और फिर शुरु होगी 'दबंग -3' की शूटिंग.

बता दें कि यह प्रभुदेवा और सलमान के साथ में दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले ये भी खबरें आ रही थी कि प्रभुदेवा और सलमान 'वॉन्टेड' के सीक्वल में काम करेंगे.

Advertisement

रिपोर्टर पर भड़के सलमान खान, कहा- 'पाजी ज्यादा उड़ो मत'

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 'दबंग 3' के दौरान क्या सलमान 'वॉन्टेड 2 'का भी ऐलान करते हैं या नहीं क्योंकि 'वॉन्टेड' के निर्माता बोनी कपूर काफी वक्त से सलमान को फिर से अपनी फिल्म में साइन करना चाहते थे लेकिन सलमान खान ने अबतक इसका कोई जवाब नहीं दिया है.

 

Advertisement
Advertisement