scorecardresearch
 

SOCIAL MEDIA: सलमान से आसाराम बोले- तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे...

जोधपुर जेल में सलमान खान और आसाराम कैद. ट्रोलर्स ऐसे ले रहे हैं चुटकी.

Advertisement
X
आसाराम और सलमान खान (फाइल)
आसाराम और सलमान खान (फाइल)

जब से सलमान खान को काला हिरण शि‍कार मामले में सजा सुनाई गई है तभी से अचानक आसाराम का नाम खूब ट्रेंड कर रहा है. सलमान को जोधपुर की उसी जेल में रखा गया है जहां रेप केस में आसाराम सजा काट रहे हैं. इसी वजह से आसाराम के पड़ोसी बने सलमान पर सोशल मीडिया में खूब जोक्स बनाए जा रहे हैं.

कोर्ट रूम में बेहोश हुईं सलमान की बहन अलवीरा, शेरा ने सहारा देकर निकाला बाहर

सोशल मीडिया पर आसाराम का सलमान के साथ नाम जोड़कर खूब जोक्स, वीडियोज और मीम्स शेयर की जा रही हैं. फिलहाल सलमान के केस में बेल की सुनवाई जारी है, इस बात पर भी सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली जा रही है. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आसाराम का सलमान की बेल प्रक्र‍िया को लेकर फनी रिएक्शन है. वीडियो में आसाराम को अल्ताफ राजा के गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे...' पर झूमते हुए दिखाया गया है.

Advertisement

जेल में सलमान के पड़ोसी हैं आसाराम, ऐसे उड़ रहा है मजाक

देखें ये वीडियो:

इस वीडियो के अलावा कई मीम्स और पोस्ट में भी काला हिरण शि‍कार मामले में सलमान पर आए फैसले को लेकर ट्रोलिंग की जा रही है:

Advertisement
Advertisement