कटरीना कैफ से ब्रेक अप के बाद हर किसी की यह जानने में दिलचस्पी है कि अब रणबीर कपूर किसे डेट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर की किसी दिल्ली की लड़की के साथ लिंक अप्स की खबरें आईं थी. लेकिन हाल ही में उनके एक्ट्रेस श्रुति हासन संग अफेयर की खबरें खूब चर्चा में है.
इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि रणबीर कपूर , श्रुति हासन को चोरी छिपे डेट कर रही हैं. सबसे पहले रणबीर और श्रुति की जोड़ी एक टीवी एड में नजर आई थी. दोनों की जोड़ी को काभी सराहा भी गया. अब खबरें हैं कि रणबीर श्रुति को सीक्रेड डिनर डेट पर लेकर गए थे और उनके साथ बेहतरीन समय बिताया. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं एक साइट के मुताबिक, रणबीर और श्रुति के एक करीबी ने इन दोनों के डेट करने की खबरों से इंकार किया है. इस करीबी ने कहा, रणबीर और श्रुति सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. रणबीर सिंगल है और वह फिलहाल किसी भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहते और वैसी ही श्रुति भी सिंगल हैं और रणबीर के अच्छे दोस्तों की लिस्ट में शामिल हैं. दोनों स्टार्स के म्यूचल फ्रैंड्स भी जिनमें करण जौहर का नाम भी शामिल है.'
इसलिए रणबीर और श्रुति के अफेयर की खबरों से खुश फैन्स दुख तो जरूर होगा.