बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए मिया मालकोवा को कास्ट किया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले रामू ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ऐसा दावा किया कि मिया देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं.
रामगोपाल ने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, गूगल में मिया मालकोवा देश के पीएम नरेंद्र मोदी और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा पापुलर हैं.
राम गोपाल की फिल्म का टाइटल 'गॉड, सेक्स और ट्रुथ' है. इसे 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. मिया से पहले सनी लियोनी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. वो भी पहले एडल्ट स्टार थीं. हाल ही में रामगोपाल ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था. रामगोपाल की ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता ने इसे बैन करने की मांग की थी. उन्होंने फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने सवाल उठाया था कि इस फिल्म के बहाने रामगोपाल वर्मा देश के युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं. इस फिल्म से विवाह व्यवस्था को खतरा है.The real Truth behind God, Sex and Truth as per statics released by Google.. @MiaMalkova is more popular than our P M Narendra Modi and India’s richest man Mukesh Ambani ..Hail #GodSexTruth pic.twitter.com/aO7mNcbe5g
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 23, 2018
कौन हैं मिया मालकोवा
बता दें कि एडल्ट एक्ट्रेस मिया ने 16 साल की उम्र में मैक्डॉनल्ड से काम करने की शुरुअात की थी. पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने से पहले वो सिजलर्स नाम की फास्ट फूड चेन में काम करती थीं. मिया शादीशुदा हैं और उनके पति डैनी माउंटेन भी एक एडल्ट एक्टर हैं.