scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा बनीं ट्विटर की भारतीय मलिका

अपने अजीबोगरीब अंदाज के लिये मशहूर लेडी गागा ने भले ही चर्चित गायिका ब्रिटनी स्पियर्स को पीछे छोड़कर ‘ट्विटर क्वीन’ का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन बॉलीवुड में ये ताज ‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा के ही नाम है.

Advertisement
X

अपने अजीबोगरीब अंदाज के लिये मशहूर लेडी गागा ने भले ही चर्चित गायिका ब्रिटनी स्पियर्स को पीछे छोड़कर ‘ट्विटर क्वीन’ का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन बॉलीवुड में ये ताज ‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा के ही नाम है.

फैशन, मुझसे शादी करोगे, कमीने, दोस्ताना, कृश, जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा के फालोवरों की संख्या माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर छह लाख के जादुई आंकड़े को पार कर गई. इस उपलब्धि के लिये प्रियंका ने अपने ट्वीट के जरिये सभी को धन्यवाद दिया.

जवां दिलों की धड़कन बिपाशा बसु, बिग बॉस की मेजबान शिल्पा शेट्टी, डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, लारा दत्ता, नेहा धूपिया और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ट्विटर पर अवतरित होने के बावजूद प्रियंका ने अपना यह ताज बरकरार रखा है.

Advertisement

ट्विटर पर अक्सर सक्रिय रहने वाली प्रियंका के इस समय 602,194 फालोवर हैं और वह खुद 92 लोगों को फालो करती हैं. इसके अलावा 12108 लोगों ने उन्हें लिस्टेड किया है.

{mospagebreak}प्रियंका जिन लोगों को फालो करती हैं उनमें शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर प्रमुख हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्रियों में प्रियंका के बाद, प्रीति जिंटा का नंबर आता है. प्रीति जिंटा के 359340 जबकि दीपिका पादुकोण के 349606 फालोवर हैं. ‘दिल्ली छह’ फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली सोनम कपूर ने फालोवरों के मामले में शिल्पा शेट्टी को पीछे छोड़ दिया है. ट्विटर पर बेहद सक्रिय सोनम के 225988 फालोवर जबकि शिल्पा के 162992 फालोवर हैं.

इसी तरह लारा दत्ता के 162047 तथा काफी देर से ट्विटर की दुनिया में कदम रखने वाली बिपाशा बसु ने 100395 फालोवर जुटा लिये हैं. अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ को लेकर चर्चा में आई ‘शॉटगन’ शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के 32195 फालोवर हैं.

इस प्रकार बॉलीवुड की कोई भी अभिनेत्री प्रियंका के आस पास भी दिखाई नहीं पड़ती है. छह लाख से अधिक फालोवरों की संख्या प्रियंका की अत्यधिक लोकप्रियता को दर्शाती है. उनसे आगे बॉलीवुड में केवल ‘किंग खान’ शाहरूख हैं जो 605,947 फालोवरों के साथ सबसे आगे हैं.

Advertisement
Advertisement