scorecardresearch
 

चंद दिनों में प्रीति‍ के घर बजेगी शहनाई, अमेरिका में होगी शादी!

प्रीति‍ अौर उनके ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी की खबरों से बाजार गर्म है. ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा

अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की 'डिंपल क्वीन' प्रीति‍ जिंटा की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जब उन्होंने अपना बर्थडे सलमान खान, सोहेल खान और बॉबी देओल के साथ मनाया था. उसके बाद अब प्रीति‍ की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है.

सूत्रों की मानें तो प्रीति‍ अपने बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ इसी महीने शादी कर सकती हैं. इससे पहले बीते साल नवंबर में भी ऐसी अफवाह सामने आई थी, लेकिन तब प्रीति‍ ने खुद ट्विटर के जरिए इसे खारिज कर दिया था.

फिलहाल सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस बार प्रीति‍ अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड के साथ शादी को लेकर सीरियस हैं. शादी के फंक्शन 12 से 16 फरवरी तक अमेरिका में ही होंगे. इस शादी की तैयारियां पिछले महीने से ही शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रीति के ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ लॉस एंजेलिस में एक फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. जीन की मुलाकात प्रीति जिंटा से कुछ साल पहले उनके एक US ट्रिप के दौरान हुई थी. सूत्रों की मानें तो जीन प्रीति को बहुत अच्छे से समझते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं.

Advertisement
Advertisement