scorecardresearch
 

गीता बसरा को सचिन तेंदुलकर ने कहा 'ऑल द बेस्ट'

खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों का साथ अटूट है और कई मौकों पर यह बात देखने में नजर भी आती है. 3 जुलाई को गीता बसरा की फिल्म 'सेकंड हैंड हजबैंड' रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले सचिन ने उन्हें ऑल दे बेस्ट कहा है.

Advertisement
X
Geeta Basara
Geeta Basara

खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों का साथ अटूट है और कई मौकों पर यह बात देखने में नजर भी आती है. 3 जुलाई को गीता बसरा की फिल्म 'सेकंड हैंड हजबैंड' रिलीज होने जा रही है.

अगर रिपोर्टों पर यकीन करें तो गीता बसरा को क्रिकेटर हरभजन सिंह की दोस्त बताया जाता है. अब ऐसे में क्रिकेटरों की ओर से फिल्म के लिए बधाई संदेश तो मिलने ही थे. सचिन ने ट्विटर पर उन्हें ऑल दे बेस्ट कहा  है. सचिन ने ट्वीट किया है, 'आपकी आने वाली फिल्म 'सेकंड हैंड हजबैंड' के लिए ऑल दे बेस्ट गीता बसरा.

वहीं गीता बसरा ने भी आभार जताया और लिखक, 'बहुत-बहुत शुक्रिया. आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए काफी मायने रखती हैं.'

यही नहीं हरभजन सिंह के दोस्त क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी उन्हें ट्विटर पर गुडलक कहा.

Advertisement
Advertisement