एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें जोर पकड़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से मलाइका और अर्जुन को अक्सर एक साथ देखा जा रहा है. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर अभी तक कुछ कहा नहीं है. हाल ही में मिलान एयरपोर्ट पर भी मलाइका-अर्जुन एक दूसरे का हाथ थामे दिखे.
मलाइका ने मंगलवार को इटली में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. खबरें हैं कि मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपना बर्थ डे मनाया. बर्थडे मनाकर जब वो वापस लौटीं तो करण जौहर उन्हें छेड़ते भी नजर आए.
'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें करण जौहर मलाइका से मस्ती करते नजर आए. वो मलाइका से पूछते हैं कि उन्होंने अपना बर्थडे किसके साथ सेलिब्रेट किया? क्या वो अपने बर्थडे पर अकेली थीं. मलाइका उनके इस सवाल को टालती नजर आईं.
View this post on Instagram
And we are back with our IGT mornings!!! @kirronkhermp @malaikaarorakhanofficial #toodles
फिर साथ दिखे मलाइका-अर्जुन, इटली में किया बर्थडे सेलिब्रेट!
बता दें कि हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों इटली में हॉलिडे पर थे. जहां अर्जुन ने मलाइका का 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि, एयरपोर्ट पर मलाइका-अर्जुन एकसाथ तो नहीं दिखे. लेकिन एक-दूसरे के आगे-पीछे जरूर नजर आए.
खबरें हैं कि दोनों अपने रिलेशनशिप को जल्द ही ऑफिशियल करने वाले हैं. पिछले कुछ महीनों के दौरान दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है. पिछले दिनों 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में दोनों के बीच करीबी साफ नजर आई. दोनों जब मंच की ओर बढ़ रहे थे तो एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे. दोनों ने साथ में डांस भी किया.

क्या जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे मलाइका-अर्जुन?
अरबाज से तलाक के बाद बढ़ गईं नजदीकियां
अरबाज खान के साथ तलाक के बाद मलाइका और अर्जुन कपूर के रिश्ते काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. पहले दोनों सार्वजनिक मौके पर एक साथ उस तरह नजर नहीं आते थे जैसा आजकल दिख रहे हैं. तलाक के बाद मलाइका कई मौकों पर अर्जुन कपूर के साथ बहुत क्लोज नजर आई हैं.
मलाइका की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अरबाज खान संग उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है. कई साल पति पत्नी के रूप में रहने के बाद ये कपल सहमति से अलग हो गया था. बता दें कि मलाइका और अरबाज की मुलाकात 1993 में हुई थी जब उन्हें एक कॉफी ब्रांड Mr. Coffee के बोल्ड शूट के लिए बुलाया गया था. पहली नजर में वे एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. इसके बाद उनका अफेयर पांच साल तक चला और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
मलाइका और अरबाज खान ने पांच साल एक दूसरे को डेट किया. 12 दिसंबर, 1998 को दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने एक चर्च में शादी कर ली. बाद में निकाह भी हुआ. ये शादी 18 साल चली. 28 मार्च 2016 को दोनों ने अलग होने की घोषणा की और एक साल बाद एक-दूसरे को तलाक दे दिया. हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों का दोस्ती बरकरार है.
सलमान को पसंद नहीं मलाइका अर्जुन का रिश्ता
कहा जा रहा है कि मलाइका और अरबाज के बीच अलगाव की वजह अर्जुन कपूर ही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से सलमान भी अर्जुन कपूर को पसंद नहीं करते. दोनों के बीच बात भी नहीं होती. कहते तो यह भी हैं को अर्जुन के पिता बोनी कपूर भी इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. उन्होंने अर्जुन को मलाइका से दूर रहने की सलाह भी दी थी. लेकिन अर्जुन नहीं मानें. हालांकि बोनी के साथ अब भी सलमान के बहुत अच्छे रिश्ते हैं.