scorecardresearch
 

लिंडसे अब लड़ा रही हैं इस्राइली बाला से नैन

बेमिसाल हुस्न की मलिका लिंडसे लोहान के बारे में उड़ती उड़ती खबर मिली है कि वह इन दिनों इस्राइली ब्यूटी इलात आंसेल के साथ नैन मटक्का कर रही है.

Advertisement
X

बेमिसाल हुस्न की मलिका लिंडसे लोहान के बारे में उड़ती उड़ती खबर मिली है कि वह इन दिनों इस्राइली ब्यूटी इलात आंसेल के साथ नैन मटक्का कर रही है.

बताया जाता है कि ‘मीन गर्ल्स’ लोहान ने पिछले महीने लास ऐंजिलिस में एक पार्टी में आंसेल को देखा और उस पर फिदा हो गयी। टीएमजेड ने यह खबर दी है.

इश्क के मामले में लोहान समय-समय पर अपना जायका बदलती रहती है. कुछ समय पहले वह ब्रिटिश डीजे सामंथा रोन्सेन की बाहों में थी और उससे पहले रग्बी प्लेयर डेनी सिपरियानी के साथ गुटरगूं कर रही थी.

उधर लोहान को घूंसा जड़ने की आरोपी वेट्रस जेस्मिन वाल्ट्ज ने हमले संबंधी रिपोटरे का खंडन किया है. ऐसी रिपोर्टे मिली थीं कि जेस्मिन, लोहान और सिपरियानी के बीच प्रेम त्रिकोण के चलते जेस्मिन ने लोहान को घूंसा मारा था.

Advertisement
Advertisement