scorecardresearch
 

डिजिटल कंटेंट के लिए करण ने बनाया नया ऑफिस, पहली वेब सीरीज जल्द

डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूस करने के लिए करण जौहर ने भी कमर कस ली है. वे जल्द अपनी पहली वेब सीरीज ला रहे हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर वेब सीरीज का खुमार छाया हुआ है. एक ओर जहां मिर्जापुर को लेकर चर्चा है, वहीं दूसरी ओर ऑल्ट बालाजी की ब्रोकन रिलीज हो चुकी है. अब करण जौहर भी पूरी तरह से इस नए मीडियम में कूदने वाले हैं. वे कई वेब सीरीज प्रोड्यूस करने जा रहे हैं.

करण जौहर ने अपने इस नए वेंचर के लिए मुंबई के अंधेरी स्थ‍ित धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस में काम शुरू कर दिया है. जल्द ही उनके बैनर की पहली वेब सीरीज रिलीज की जाएगी. उनके इस नए वेंचर का नाम धर्मेटिक होगा. करण इसके लिए एक अलग टीम तैयार कर रहे हैं. उनकी डिजिटल डिवीजन में एडिटिंग, रिसर्च आदि सभी तरह के काम अलग होंगे.

View this post on Instagram

A new journey begins!!!! DHARMATIC! The Digital content company! @apoorva1972 this is going to be our new baby! Fiction head @somenmishra Non fiction head @aneeshabaig

Advertisement

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

करण ने अपने इस बिजनेस डेवलपमेंट के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कहा- ओल्ड ऑफिस, न्यू बिगनिंग, हम न्यू डिविजन धर्मेटिक के साथ लौट रहे हैं. ये डिजिटल कंटेंट कंपनी होगी.

'लड़किेयों जैसे मत चलो' सुनकर बड़ा हुआ हूं: करण जौहर

करण जौहर ने एक इवेंट में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. उन्होंने बताया, "मैं बचपन से ये सुनते हुए बड़ा हुआ कि लड़कियों जैसे मत चलो, उनकी तरह डांस मत करो. कई बार तो लोग मुझे कहते थे कि तुम्हारी आवाज लड़कियों जैसी है. इस बात से परेशान होकर 15 साल की उम्र में अपना इलाज कराने पहुंच गया था."

करण ने बताया, "मैं स्पीच थेरप‍िस्ट के पास गया और उनसे कहा कि मेरी आवाज बदल दो. सब कहते हैं मेरी आवाज लड़कियों जैसी है. इसके लिए ट्रेन‍िंग भी ली, आवाज को ठीक करने की मेरी प्रैक्ट‍िस 3 साल तक चली. ये बहुत बुरा था और टॉर्चर करने वाला सेशन रहा."

Advertisement
Advertisement