scorecardresearch
 

पहली बार कॉमेडी फिल्म डायरेक्ट करेंगे करण जौहर, ये होंगे हीरो

करण जौहर पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाने जा रहे हैं. जानें, वो कौन सी फिल्म है और इसके हीरो कौन होंगे.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

करण जौहर पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाने जा रहे हैं. वो 2013 में आई फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' का सीक्वल डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में विकी कौशल लीड रोल में होंगे. यह विकी और करण दोनों के लिए ही पहली कॉमेडी फिल्म होगी.

सूत्र के मुताबिक, फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी होगी. करण ने राजी के कुछ सीन्स को देखकर विकी को अप्रोच किया. कुछ स्क्रीन टेस्ट देने के बाद विकी को मेन लीड के लिए कास्ट कर लिया गया. फाइनल पेपरवर्क अगले हफ्ते होगा.

फिल्म को अशी दुआ प्रोड्यूस करेंगी. विकी अगले साल संजय दत्त की बायोपिक, अलिया भट्ट के साथ 'राजी', रॉनी, स्क्रूवाला की 'लव पर स्कवायर फीट' और उरी सर्जिकल अटैक पर बनी  फिल्मों में भी दिखाई देंगे.

विराट-अनुष्का के साथ फिल्म बनाएंगे करण जौहर, ट्विटर पर की तारीफ

Advertisement

हीरोइन के लिए पहले परिणीति चोपड़ा के नाम के बारे में सोचा गया था, लेकिन फिलहाल वो दिबाकर बनर्जी की फिल्म में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर हैं.

Advertisement
Advertisement