scorecardresearch
 

केआरके ने कन्हैया को दो लाख रुपये देने की घोषणा की

केआरके ने ट्वीट किया है कि वह कन्हैया को उनके भाषण पर दो लाख रुपये का इनाम देंगे.

Advertisement
X

कन्हैया कुमार ने जेल से छूटने के बाद गुरुवार रात जो लंबा भाषण दिया, उसे सुनने के बाद केआके ने उनको दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

बता दें कि 'देशद्रोह' का आरोप झेलने वाले कन्हैया को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने हीरो बताया है. केआरके भी इसी लाइन में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि वह कन्हैया को उनके भाषण पर दो लाख रुपये का इनाम देंगे और उनके दिल्ली वाले ऑफिस से यह रकम ली जा सकती है.

ध्यान दें कि केआरके अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं.

देखें कन्हैया को लेकर क्या ट्वीट किया है उन्होंने:



 

Advertisement
Advertisement