scorecardresearch
 

रजनीकांत-अजित कुमार पर कमेंट कर फंसीं ईशा कोपिकर, फैंस ने किया ट्रोल

ईशा कोपिकर कॉलीवुड में 18 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू में रजनीकांत और अजित कुमार पर बयान देकर वे फंस गई हैं. जानें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
ईशा कोपिकर (इंस्टाग्राम)
ईशा कोपिकर (इंस्टाग्राम)

खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर K-टाउन में 18 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं. उनकी आखिरी साउथ मूवी नरसिम्मा थी. एक्ट्रेस शिवकार्तिकेय के अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम करेंगी. जो साइंस फिक्शन मूवी होगी. जो कि एलियन पर बेस्ड होगी. एक इंटरव्यू में रजनीकांत और अजित कुमार पर बयान देकर वे फंस गई हैं. ईशा को उनके दिए बयानों की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, एक इंटरव्यू में ईशान ने शिवकार्तिकेय और साउथ सुपरस्टार अजित कुमार के बारे में बात की. उन्होंने अजित कुमार पर कहा कि वे थाला अजित को पसंद करती हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं या नहीं. एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं पहले अजित को बेहद पसंद करती थीं, लेकिन मुझे मालूम नहीं कि वे अभी भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं.''

Advertisement

#tub #story ‘in da tub’ ....#ready 🌈#dressedup #madeup #gogirl #currentmood #belike ⭐️⭐️⭐️

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on

#neverforget #mindovermatter #willpower #knowyourworth #dontgiveup #lifelessons ... I'm always doing things I can't do.😀 Never let the fear of striking out keep you from playing the game...#keepgoing

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on

बता दें, ईशा की यही बात थाला अजित के फैंस को नागवार गुजरी. उन्होंने एक्ट्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि जब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ नहीं जानती हैं तो क्यों यहां काम कर रही हैं.

It’s better to stand and fight,if u run you’ll only b tired...#warriors #brave #heart of steel #instapics ...I don’t know how I’m gonna win,I just know I don’t want to lose.... #braveheart ... I continue to and will always inspire myself and be self motivated no matter what...#woman #powerful #intense ... Fear is a normal emotion, but it doesn’t have to hold you back. In fact, it can fuel your goals. Take the reins and use fear as motivation...Remember that you have to do things others won’t, to achieve things others can’t ♥️

Advertisement

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on

“Hand that rocks the cradle rule the world “ ♥️ #HappyMothersDay2018 #instamothersday #thankyoumom for everything

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on

अपने इसी इंटरव्यू में ईशा शिवकार्तिकेय की रजनीकांत से तुलना कर फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा था कि शिवकार्तिकेय उन्हें रजनीकांत की याद दिलाते हैं. रजनी फैंस ने भी एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया है. फैंस ईशा के बयानों को रजनीकांत और अजित कुमार की बेइज्जती मान रहे हैं.

बता दें कि ईशा अब बॉलीवुड फिल्मों में नहीं दिखती हैं. उन्होंने 2009 में टिमी नारंग से शादी की थी. 2014 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था. अपने करियर में ईशा कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि वे मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं.

Advertisement
Advertisement