scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बैन हुई 'पार्टिशन 1947', ट्विटर पर पाक को मिलीं गालियां

इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ' पार्टिशन 1947'  को पाकिस्तान बरदाश्त नहीं कर सका. उसने इस फिल्म को बैन कर दिया है. बंटवारे पर बनी इस फिल्म को भारत में काफी सराहा जा रहा है.

Advertisement
X
Partition 1947
Partition 1947

भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर बनी गुरिंदर चड्ढा की फिल्म पार्टिशन 1947 को पाकिस्तान ने बैन कर दिया गया है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं हुई है. पाक में फिल्म के बैन की खबर आने के बाद ट्विटर पर BannedInPakistan हैशटैग चल पड़ा. इस पर यूजर्स ने इस बैन को गलत बताया और पाकिस्तान की जमकर आलोचना की.

Movie Review: आजादी और विभाजन की दास्तां है फिल्म 'पार्टीशन 1947'

बता दें कि ये फिल्म भारत की आजादी और उसके बंटवारे की कहानी है. इस बंटवारे में भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और भारत-पाकिस्तान की सीमाएं तय करने वाले रेडक्ल‍िफ की भूमिका भी बताई गई है. फिल्म को हॉलीवुड में पहले ही रिलीज किया जा चुका है. पार्टिशन 1947 में हुमा कुरैशी और दिवंगत ओम पुरी अहम किरदार में हैं. पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन करने की खबर है.

Advertisement

यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा है,

1234

 

 

Advertisement
Advertisement