scorecardresearch
 

आ रही है दोस्ती, प्यार और शादी पर बेस्ड फिल्म 'वेडिंग पुलाव'

दो बेस्ट फ्रेंड्स हैं दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन इजहार नहीं कर पाते हैं और फिर आता है शादी का मोड़, क्या यह दोस्ती प्यार में बदल पाएगी इसी सस्पेंस पर बेस्ड है अपकमिंग फिल्म 'वेडिंग पुलाव' की कहानी.

Advertisement
X
फिल्म 'वेडिंग पुलाव'
फिल्म 'वेडिंग पुलाव'

दो बेस्ट फ्रेंड्स हैं दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन इजहार नहीं कर पाते हैं और फिर आता है शादी का मोड़, क्या यह दोस्ती प्यार में बदल पाएगी इसी सस्पेंस पर बेस्ड है अपकमिंग फिल्म 'वेडिंग पुलाव' की कहानी.

16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'वेडिंग पुलाव' के ट्रेलर से लेकर फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग तक पेश है कई अपडेट्स:

इंडियन टीवी अकेडमी के फाउंडर अनु रंजन की बेटी अनुष्का रंजन की पहली फिल्म 'वेडिंग पुलाव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

इस रोमांटिेक कॉमेडी फिल्म की कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स पर बेस्ड है जिन्हें एक दूसरे से प्यार है लेकिन जाहिर नहीं करते. लव स्टोरी में ट्विस्ट वाले फंडे पर बेस्ड इस फिल्म में अनुष्का के अलावा टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर और फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी नजर आएंगी. इसके अलावा साउथ एक्टर दिगांथ मंचले इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

अनुष्का रंजन की करीबी दोस्त एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त को ट्वीट कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर बधाई दी है.

Advertisement

देखें फिल्म 'वेडिंग पुलाव' का ट्रेलर:

Click करें: मुंबई में लॉन्च हुआ 'वेडिंग पुलाव' का ट्रेलर.

'वेडिंग पुलाव' के ट्रेजर लॉन्चिंग पर पहुंचे सितारे

फिल्म 'वेडिंग पुलाव' के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं. अनुष्का रंजन की लॉन्चिंग फिल्म के लिए तैयारियां भी खास थीं लेकिन लॉन्चिंग के इस मौके को आलिया भट्ट ने खास बना दिया. आलिया अपनी दोस्त अनुष्का रंजन के लिए खास अंदाज में स्टेज पर आईं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज पहुंचे और नई प्रतिभाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं. लॉन्च में आए मेहमानों और इंडस्ट्री के लोगों की प्रतिक्रिया से अनुष्का की खुशी भी साफ दिख रही थी. फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं और कहानी का टॉपिक भी लोगों के बीच चर्चा में है. ऐसे में उम्मीद यही है कि ये फिल्म और इसके कलाकार लोगों की कसौटी पर खरा उतर पाएंगे.

देखें इस फिल्म का खूबसूरत गाना 'ओ जानिया':

Advertisement
Advertisement