scorecardresearch
 

रोमांटिेक कॉमेडी फिल्म 'वेडिंग पुलाव' का ट्रेलर रिलीज

इंडियन टीवी अकेडमी के फाउंडर अनु रंजन की बेटी अनुष्का रंजन की पहली फिल्म वेडिंग पुलाव का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Film 'Wedding Pulav'
Film 'Wedding Pulav'

इंडियन टीवी अकेडमी के फाउंडर अनु रंजन की बेटी अनुष्का रंजन की पहली फिल्म 'वेडिंग पुलाव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

इस रोमांटिेक कॉमेडी फिल्म की कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स पर बेस्ड है जिन्हें एक दूसरे से प्यार है लेकिन जाहिर नहीं करते. लव स्टोरी में ट्विस्ट वाले फंडे पर बेस्ड इस फिल्म में अनुष्का के अलावा टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर और फिल्म प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी नजर आएंगी. इसके अलावा साउथ एक्टर दिगांथ मंचले इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

अनुष्का रंजन की करीबी दोस्त एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त को ट्वीट कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर बधाई दी है.

16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं बि‍नोद प्रधान. फिल्म में ऋषि‍ कपूर , सतीश कौशिक और हिमानी शिवपुरी जैसे बेहतरीन सितारे भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement