scorecardresearch
 

Film Wrap: नसीरुद्दीन शाह बोले मूवी माफिया कोई नहीं, कंगना का भारत सरकार से निवेदन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड में एक तरफ जहां नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स में भेदभाव जैसे मुद्दों को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है वहीं सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. बॉलीवुड की क्वीन और बॉलीवुड के स्टार फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बीच मदभेद काफी पुराना हो चुका है. कंगना समय-समय पर उन्हें घेरती आई हैं और वे अपने करियर की शुरुआत से ही उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती आई हैं.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड में एक तरफ जहां नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स में भेदभाव जैसे मुद्दों को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है वहीं सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. बॉलीवुड की क्वीन और बॉलीवुड के स्टार फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बीच मदभेद काफी पुराना हो चुका है. कंगना समय-समय पर उन्हें घेरती आई हैं और वे अपने करियर की शुरुआत से ही उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती आई हैं.

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड में एक तरफ जहां नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स में भेदभाव जैसे मुद्दों को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है वहीं सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ये सब कुछ गिने चुने रचनात्मक दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद देशभर में हो रही नेपोटिज्म की व्यापक बहस पर नसीरुद्दीन शाह ने चौंकाने वाले बयान दिए हैं.

Advertisement

कंगना रनौत का भारत सरकार से निवेदन, वापस लें करण जौहर का पद्मश्री सम्मान

बॉलीवुड की क्वीन और बॉलीवुड के स्टार फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बीच मदभेद काफी पुराना हो चुका है. कंगना समय-समय पर उन्हें घेरती आई हैं और वे अपने करियर की शुरुआत से ही उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाती आई हैं. कंगना के मुताबिक करण जौहर न्यू कमर्स को और आउटसाइडर्स को फिल्में नहीं देते हैं और उनका करियर बर्बाद करने की धमकी भी देते हैं.

पार्थ समथान को रिप्लेस कर 'कसौटी' के नए अनुराग बासु बनेंगे विवेक दहिया?

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में एक्टर्स का आना जाना लग हुआ है. अभी तक मिस्टर बजाज और कोमोलिका के रोल में एक्टर्स बदले जा चुके हैं और अब खबर है कि अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान भी जल्द ही शो से विदा लेने वाले हैं. पार्थ के किरदार और उनके काम को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता आना है. लेकिन अब खबर है कि पार्थ शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह कोई और एक्टर अनुराग बासु के रोल को निभाएगा.

सारा-कार्तिक के बीच सब कुछ ठीक नहीं? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं. दोनों ने पिछले साल फिल्म लव आज कल में एक-दूसरे के अपोजिट काम किया था. तब से उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थीं. हालांकि उन्होंने इस बात को कभी माना नहीं पर उन्हें कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था. अब बीटाउन के इन एक्स-कपल्स ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

Advertisement

हार्दिक संग फोटो डिलीट होने से इंस्टाग्राम पर भड़कीं नताशा, दोबारा किया पोस्ट

नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. इस बीच हार्द‍िक आईपीएल 2020 के लिए विदेश रवाना हो गए. उन्हें मिस करते हुए नताशा ने एक रोमांट‍िक फोटो शेयर की थी. लेक‍िन उनकी फोटो को इंस्टाग्राम ने नताशा के अकाउंट से डिलीट कर दिया. इंस्टाग्राम के इस एक्शन पर एक्ट्रेस भड़क गईं. नताशा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम के इस एक्शन पर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
Advertisement