scorecardresearch
 

देखें डब्‍बू रत्‍नानी के कैलेंडर लॉन्‍च में सितारों की महफिल

सेलिब्रिटी और क्रिएटिव फोटोग्राफर डब्‍बू रत्‍नानी ने हाल ही साल 2014 के लिए अपना कैलेंडर लॉन्‍च किया. कैलेंडर की ही तरह उनकी लॉन्चिंग पार्टी भी सितारों से सजी रही. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, निरमत कौर, सिंगर शान और ठाकरे परिवार के युवा चेहरे आदित्‍य ठाकरे भी नजर आए.

Advertisement
X
पत्नी माधवी, बेटी मायरा के साथ शाहरुख और डब्बू
पत्नी माधवी, बेटी मायरा के साथ शाहरुख और डब्बू

सेलिब्रिटी और क्रिएटिव फोटोग्राफर डब्‍बू रत्‍नानी ने हाल ही साल 2014 के लिए अपना कैलेंडर लॉन्‍च किया. कैलेंडर की ही तरह उनकी लॉन्चिंग पार्टी भी सितारों से सजी रही. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लाल शर्ट में जंच रहे थे, वहीं प्रियंका चोपड़ा, निरमत कौर, सिंगर शान से लेकर ठाकरे परिवार के युवा चेहरे आदित्‍य ठाकरे भी नजर आए.

गौरतलब है कि 1999 में पहली बार डब्‍बू रत्‍नानी ने अपना कैलेंडर लॉन्‍च किया था, जिसके बाद यह रील लाइफ के सितारों से लेकर रीयल लाइफ में उनके चहेतों तक में सुर्खी बटोरने वाला रहा. हर साल डब्‍बू के कैलेंडर में बॉलीवुड के नामचीन सितारों का कुछ अलग अंदाज देखने को मिलता है. इस साल भी उनके कैलेंडर के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, कटरीना कैफ, बिपाशा बसु, रणबीर कपूर, अभिषेक बच्‍चन जैसी हस्तियों ने स्‍पेशल पोज दिए हैं.

डब्‍बू अपने कैलेंडर में हर साल नए एक्‍टर-एक्‍ट्रेसेज को भी मौका देने के लिए भी जाने जाते हैं. इस साल उनके कैलेंडर में फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' फेम आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्घार्थ मलहोत्रा को जगह दी गई है.

देखें फोटोशूट के दौरान कैमरे के सामने सितारों के स्‍पेशल पोज... 

Advertisement

Advertisement
Advertisement