scorecardresearch
 

हैरी पॉटर से इतर दूसरी फिल्म में नजर आ सकती हैं एम्मा वाटसन

एम्मा वाटसन फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में हरमोइनी ग्रेनगर के किरदार को अलविदा कह सकती हैं.

Advertisement
X

एम्मा वाटसन फिल्म ‘हैरी पॉटर’ में हरमोइनी ग्रेनगर के किरदार को अलविदा कह सकती हैं.

एम्मा की फिल्म ‘माई वीक विथ मर्लिन’ में एक किरदार अदा करने के लिये बातचीत चल रही हैं जिसमें उनके साथ केनेथ बरनघ और मिशेल विलियम्स नजर आयेंगे.

एम्मा अगर यह किरदार अदा करती हैं तो हैरी पॉटर श्रृंखला की फिल्मों के बाद यह उनकी पहली फिल्म होगी.

कांटैक्टम्यूजिक की खबर के मुताबिक, इस फिल्म में 20 वर्षीय एम्मा लकी नाम की लड़की का किरदार अदा करेंगी.

सूत्रों का कहना है कि एम्मा वर्तमान में अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं. वह अगले कुछ दिनों में कुछ दृश्यों की शूटिंग कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement