scorecardresearch
 

शादी के बाद फोटोग्राफर्स ने बुलाया 'भाभीजी', हंस पड़ीं दीपिका

शादी के बाद फोटोग्राफर्स ने दीपिका पादुकोण को भाभीजी कहकर बुलाया. ये सुनकर दीपिका मुस्कुराने लगीं.

Advertisement
X
रणवीर-दीपिका
रणवीर-दीपिका

न्यूली मैरिड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में ग्रैंड वेडिंग के बाद अब अपने रिसेप्शन के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. मंगलवार को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर कपल जब फोटोज के लिए पोज दे रहे था, तब दीपिका को खास नाम से बुलाया गया. ज‍िसे सुनकर दीपवीर के चेहरे पर चमक आ गई. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.

फैन पैज पर शेयर हुए वीडियो में दीपिका-रणवीर फोटोज के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. उसी दौरान कुछ फोटोग्राफर्स रणवीर को 'बाबा' कहते हुए सुनाई दिए. वहीं फोटोग्राफर्स ने दीपिका को भाभीजी कहकर पुकारा. ऐसा सुनकर दीपिका खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं. दीपिका के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी. 

View this post on Instagram

Advertisement

Ranveer Singh And Deepika Padukone Off To Banglore For Their Wedding Reception #video #papparaazi #deepikapadukone #ranveersingh #deepveerkishaadi #ranveerdeepikawedding #snehzala

A post shared by SnehZala (@snehzala) on

एयरपोर्ट पर रणवीर और दीपिका दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट नजर आए. दीपिका ने मंगलसूत्र और चूड़ा पहना हुआ था. साथ ही उन्होंने हैवी ईयररिंग कैरी किए हुए थे और मेसी बन बनाया हुआ था.  वहीं रणवीर सिंह गॉगल्स पहने हुए थे. व्हाइट कलर के कुर्ते-पायजामे पर उन्होंने प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई थे. रणवीर भी इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. 

मालूम हो, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में था. इस समारोह को प्राइवेट रखा गया. शादी में करीब 30-14 लोग ही शामिल हुए थे. अब 21 नवंबर को बेंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन होना है. मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगेगा.

Advertisement
Advertisement