scorecardresearch
 

पैकअप के बाद कुछ ऐसा हुआ सारा अली खान का हाल, देखें फनी फोटोज

सारा, फिल्म कुली न. 1 में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं और उन्होंने इस फिल्म के शेड्यूल को खत्म कर लिया है. सारा ने शूट से पहले और बाद की फोटोज शेयर की है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

सारा अली खान हमेशा से ही मजाकिया अंदाज में नजर आती रही हैं और कभी भी अपनी फनी साइड दिखाने में पीछे नहीं हटती. सारा की शायरी से लेकर नॉक नॉक जोक्स तक सारा अली खान कुछ ना कुछ मस्ती करती ही रहती हैं. इसी के चलते उन्हें फैंस का प्यार भी मिलता रहता है. हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो भी सामने आया था, जब वो वरुण धवन को हंसाने की कोशिश कर रही थीं.

सारा ने दिखाया कैमरा के पीछे का हाल

सारा, फिल्म कुली न. 1 में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं और उन्होंने इस फिल्म का शेड्यूल को खत्म कर लिया है. सारा ने शूट से पहले और बाद की फोटोज शेयर की है और ये हम सभी को पर्दे के पीछे की सच्चाई दिखाई हैं. हर किसी के साथ ऐसा ही होता है. सारा ने दो फोटोज शेयर की हैं. एक में वे अपनी पलकों पर मस्कारा लगा रही हैं और दूसरी में अपना मेकअप हटा रही हैं.

Advertisement

ये हर लड़की से जुड़ी फोटो हैं. सभी का हाल मेकअप करते और हटाते समय ऐसा ही होता है. इन फोटोज के साथ सारा ने इंग्लिश में शायरी लिखी है.

View this post on Instagram

I believe in the magic in the eyes 👀 Mascara and eye shadow; sometimes sara tries, 💁🏻‍♀️ But after pack up it’s cleanser and fries 🍟 On a cheat day maybe some pies 🥧 #schedulewrap

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वरुण ने की थी सारा की तारीफ

एक्टर वरुण धवन ने सारा अली खान के बारे में हाल ही में हुए निकोलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2019 में बात की थी. वरुण ने सारा की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे मेहनती एक्टर बताया था. उन्होंने कहा, 'सारा बहुत अच्छी को-स्टार हैं. वो बहुत प्रोफेशनल हैं और बहुत मेहनत करती हैं. मुझे मेहनती लोग पसंद हैं और वो उन्हीं में से एक हैं. हम जब भी साथ होते हैं पागल हो जाते हैं.'

बता दें कि वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली न. 1, साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है. डायरेक्टर डेविड धवन इसे बना रहे हैं. कुली न. 1, मजदूर दिवस यानी 1 मई 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement